वित्तीय सेवा विभाग के सचिव विवेक जोशी ने मंगलवार को निजी क्षेत्र के बैंक (private sector bank) अधिकारियों से मुलाकात कर उनके द्वारा प्रमुख वित्तीय समावेशन (financial inclusion) और सामाजिक सुरक्षा (सोशल सिक्योरिटी) योजनाओं को लेकर की गई प्रगति की समीक्षा की.

बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ अहम मीटिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्तीय सेवा विभाग ने ट्वीट कर कहा कि वित्तीय सेवा विभाग के सचिव डॉ. विवेक जोशी की अध्यक्षता में आज हुई बैठक में निजी क्षेत्र के बैंक, छोटे वित्तीय बैंक और भुगतान बैंकों के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में वित्तीय समावेशन की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई. बता कि जोशी ने पिछले हफ्ते पब्लिक सेक्टर के बैंकों के प्रमुखों से मुलाकात कर उनसे विभिन्न योजनाओं के लिए चालू वित्त वर्ष के लक्ष्यों को प्राप्त करने का आग्रह किया था.

बैंकों के साथ मीटिंग में क्या हुआ?

बैठक में विभिन्न सामाजिक सुरक्षा (जन सुरक्षा) योजनाओं- प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), अटल पेंशन योजना (APY), प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएमस्वनिधि) और एग्री क्रेडिट आदि की प्रगति की समीक्षा की गई.