Budget 2024: आम बजट 2024 बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट तैयार करने की प्रक्रिया अलग-अलग विभागों और मंत्रालयों से खर्च संबंधी ब्योरा मंगाने के साथ ही शुरू कर दी है. अगले साल अप्रैल-मई में संभावित लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election) को देखते हुए इस बार अंतरिम बजट ही पेश किया जाएगा. इस वित्त वर्ष का पूर्ण बजट लोकसभा चुनावों के बाद गठित होने वाली नई सरकार करेगी.

अक्टूबर से शुरू होगा बजट-पूर्व बैठकों का दौर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) में आर्थिक मामलों के विभाग के बजट प्रभाग ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट संबंधी सर्कुलर जारी कर दिया है. इसके मुताबिक, व्यय सचिव की अध्यक्षता में अक्टूबर, 2023 के दूसरे हफ्ते से बजट-पूर्व बैठकों का दौर शुरू हो जाएगा और यह सिलसिला नवंबर के मध्य तक चलेगा.

ये भी पढ़ें- IDFC First Bank ने शुरू की नई सुविधा, ग्राहक अब Digital Rupee के जरिए कर सकेंगे UPI पेमेंट

एक सितंबर को जारी सर्कुलर के मुताबिक, वित्तीय सलाहकारों (Financial Advisors) को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि 5 अक्टूबर तक जरूरी ब्योरे मुहैया करा दिए जाएं. बजट-पूर्व बैठकों में मंत्रालयों या विभागों की प्राप्तियों के साथ सभी तरह के खर्चों के लिए जरूरी वित्त पर चर्चा की जाती है. इनमें गैर-कर राजस्व पर भी विशुद्ध आधार पर गौर किया जाएगा.

सर्कुलर के मुताबिक, सभी मंत्रालयों और विभागों को समर्पित फंड वाले स्वायत्तशासी निकायों या अनुपालन संस्थाओं का भी ब्योरा देना होगा. बजट-पूर्व बैठकों का दौर खत्म होने के बाद वित्त वर्ष 2024-25 (Budget 2024-25) के बजट अनुमानों को अस्थायी रूप से अंतिम रूप दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- बंजर जमीन से भी होगी लाखों की कमाई, ये खेती किसानों को कर देगी मालामाल

सीतारमण का लागातर छठा बजट

यह केंद्रीय वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के कार्यकाल का लगातार छठा बजट होगा. उन्होंने अपना पहला बजट जुलाई, 2019 में पेश किया था.

ये भी पढ़ें- मछलियां कराएंगी तगड़ी कमाई, सब्सिडी लेकर शुरू करें मछली पालन

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें