वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण 12 फरवरी को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के केंद्रीय बोर्ड को संबोधित करेंगी और अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) के प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डालेंगी. सीतारमण 1 फरवरी को अपना छठा बजट (Budget 2024) पेश करने वाली हैं जिसमें वह वित्त वर्ष 2024-25 के लिए खाका पेश करेंगी. हालांकि, आम चुनाव के पहले पेश होने वाले अंतरिम बजट में किसी बड़े नीतिगत कदम की घोषणा की उम्मीद कम ही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बजट के बाद होने वाली इस बैठक में वित्त मंत्री बोर्ड के सदस्यों को संबोधित करेंगी. इस दौरान वह अंतरिम बजट 2024-25 में की गई घोषणाओं के बारे में भी चर्चा करेंगी. यह बैठक बजट सत्र के साथ-साथ 17वीं लोकसभा के आखिरी सत्र की समाप्ति के तुरंत बाद आयोजित की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Dividend Stock: कमजोर बाजार में आई खुशखबरी, 100% तक डिविडेंड देगी ये 2 कंपनियां, जान लें अकाउंट में कब आएंगे पैसे

संसद का बजट अधिवेशन 9 फरवरी को समाप्त हो रहा है. बजट के बाद वित्त मंत्री (Finance Minister) के आरबीआई के बोर्ड को संबोधित करने की परंपरा है. उनके इस संबोधन से पहले आरबीआई 8 फरवरी को मौद्रिक नीति (MPC) की अपनी द्विमासिक समीक्षा में लिए गए फैसलों की भी जानकारी देगा.

इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी सीतारमण

सीतारमण अपना लगातार छठा बजट पेश करने के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई (Morarji Desai) के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी. देसाई ने वित्त मंत्री के रूप में 1959 और 1964 के बीच 5 वार्षिक बजट और एक अंतरिम बजट पेश किया था. देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री सीतारमण ने जुलाई, 2019 से 5 पूर्ण बजट पेश किए हैं और वह इस हफ्ते अंतरिम यानी लेखानुदान बजट पेश करेंगी. इसके पहले मनमोहन सिंह, अरुण जेटली, पी. चिदंबरम और यशवंत सिन्हा ने लगातार 5 बजट पेश किए थे.

ये भी पढ़ें- Agri Business Idea: ये खेती 3 महीने में किसानों को बना देगी मालामाल, जानिए कैसे करें यह मुनाफे वाली खेती