Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, मिल सकती है राहत
Petrol-Diesel Price: पेट्रोल, डीजल और विमान ईंधन की बढ़ती कीमतों के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया है. इस ऐलान से आम लोगों को काफी राहत मिल सकती है.
Petrol-Diesel Price: देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद अब आम लोगों के लिए एक राहत की खबर है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sithraman) ने फ्यूल टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार अब हर 15 दिन में कच्चा तेल, डीजल-पेट्रोल और विमान ईंधन (ATF) पर लगाए गए नए टैक्स की समीक्षा की जाएगी. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय कीमतों को ध्यान में रखते हुए सरकार की तरफ से टैक्स की समीक्षा हर 15 दिन में करने का फैसला किया गया है.
वित्त मंत्री ने कही ये जरूरी बात
वित्त मंत्री ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को ध्यान में रखते हुए इस बात का ऐलान किया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ये एक मुश्किल वक्त है और वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतें कंट्रोल से बाहर हो गई हैं.
उन्होंने आगे ये भी कहा कि हम निर्यात तो प्रोत्साहित नहीं करना चाहते लेकिन घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की उपलब्धता को बढ़ाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर तेल उपलब्ध नहीं होगा और निर्यात अप्रत्याशित लाभ के साथ होता रहेगा तो उसमें से कम से कम कुछ हिस्सा अपने नागरिकों के लिए रखना जरूरी है.
पेट्रोल-डीजल और ATF पर निर्यात टैक्स
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को पेट्रोल, डीजल और विमान ईंधन यानी कि एटीएफ पर निर्यात शुल्क लगाने का ऐलान किया था. पेट्रोल और एटीएफ के निर्यात पर 6 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 13 रुपए प्रति लीटर की दर से टैक्स लगाया गया है.
इससे पहले भी विंडफॉल गेन टैक्स में की थी कटौती
केंद्र सरकार फोर्टनाइट समीक्षा में विंडफॉल गेन टैक्स (Windfall Gain Tax) में कटौती कर दी है. वहीं, समीक्षा बैठक के दौरान डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी (Export Duty) में इजाफा किया गया है. दरअसल, फ्यूल के एक्सपोर्ट पर विंडफॉल टैक्स (Windfall tax) में कटौती की गई है. वहीं, डीजल के एक्सपोर्ट पर ड्यूटी को बढ़ाया गया है. विंडफॉल गेन टैक्स की तीसरी फोर्टनाइट समीक्षा बैठक में ये फैसला लिया गया.