Union Budget 2020-21: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आगामी बजट (Union Budget 2020-21) में और अधिक बेहतर उपाय के लिए आम जनता से सलाह और विचार मांगे हैं. यह सलाह आम जनता से केंद्र सरकार की वेबसाइट mygov.in  के जरिये मांगी गई है. सरकार की तरफ से यह कोशिश है कि बजट को इसके जरिये पार्टिसिपेटिव और इन्क्लूसिव यानी सहभागी और समावेशी बनाना है. निर्मला सीतारमण ने इस संबंध में ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने आम जनता से बजट को लेकर आइडिया और सलाह देने की अपील की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने ट्विटर पोस्ट में वित्त मंत्री (Finance minister) ने लिखा है कि अगर आप बजट 2020 पर किसी तरह के सुझाव देना चाहते हैं तो आप @mygovindia के जरिये इसे सरकार तक भेज सकते हैं. माना जा रहा है कि बजट आगामी 1 फरवरी को पेश किया जाएगा. बता दें आम नागरिक यह सलाह 20 जनवरी, 2020 तक दे सकते हैं.

इसमें कहा गया है कि लोग चाहें तो अपनी सलाह डायरेक्ट कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं या खास हैशटैग #IncomeTax #Finance #Farmers #Agriculture #Health #Education #Environment #WaterConservation #GST #Employment #Entrepreneurship #Railways #Infrastructure #Others के साथ पीडीएफ डॉक्यूमेंट अटैच कर दे सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

वित्त मंत्री ने सोमवार से डिजिटल इकोनॉमी, फिनटेक और स्टार्टअप से प्री बजट कंसल्टेशन लेना शुरू कर दिया है. प्री बजट डिस्कशन में डिजिटल इन्फ्रा स्ट्रक्चर और सरकार की भूमिका, डिजिटल इकोनॉमी के रेगुलेशन, टैक्स और दूसरे कई मुद्दों पर चर्चा होगी. सरकार डिजिटल इकोनॉमी पर विशेष ध्यान दे रही है. इसके लिए लगातार कोशिशें जारी हैं.