FY24 में फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में विदेशी निवेश 30% घटा, इतना करोड़ हुआ निवेश
India Food Sector: आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में 2022-23 के दौरान 7,194.13 करोड़ रुपये का एफडीआई आया था.
India Food Sector: भारत के फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (FDI) पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में 30% घटकर 5,037.06 करोड़ रुपये रह गया है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में 2022-23 के दौरान 7,194.13 करोड़ रुपये का एफडीआई आया था.
फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री मंत्रालय ने लोकसभा में पेश आंकड़ों में बताया कि इस क्षेत्र में एफडीआई (FDI) 2021-22 में 5,290.27 करोड़ रुपये और 2020-21 में 2,934.12 करोड़ रुपये रहा. इससे पहले फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में एफडीआई 2019-20 में 6,414.67 करोड़ रुपये, 2018-19 में 4,430.44 करोड़ रुपये, 2017-18 में 5,835.62 करोड़ रुपये, 2016-17 में 4,865.85 करोड़ रुपये और 2015-16 में 3,312 करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें- फाइटर जेट के बड़े ऑर्डर की रेस में Defence PSU, मिल सकता है ₹60 हजार करोड़ का ऑर्डर, 2 साल में 315% दिया रिटर्न
FDI बढ़ाने के लिए सरकार ने उठाए कई कदम
फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में विदेशी निवेश को बढ़ाने के लिए मंत्रालय ने कई कदम उठाए हैं, जिसमें क्षेत्रीय नियमों के अधीन फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र के लिए स्वत: मंजूर मार्ग से 100% एफडीआई की मंजूरी शामिल है. इसके साथ ही भारत में बने खाद्य उत्पादों के संबंध में ई-कॉमर्स (E-Commerce) सहित अन्य व्यापार के लिए सरकारी अनुमोदन मार्ग के तहत 100% FDI की मंजूरी दी गई है. सरकार ने उद्योग (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1951 के तहत लाइसेंसिंग के दायरे से सभी प्रोसेस्ड फूड आइटम्स को छूट दी है.
ये भी पढ़ें- Defence Stock में लगा 5% का अपर सर्किट, ₹305 करोड़ के ऑर्डर का असर, सालभर में मिला 80% तक रिटर्न