15 दिसंबर से हाईवे (Highway) पर टोल प्‍लाजा (Toll Plaza) पार करने के लिए FASTag जरूरी हो गया है. टोल प्‍लाजा पर FASTag लेन भी बढ़ा दी गई हैं. इससे वाहनों को Toll प्‍लाजा से पास होने में काफी कम समय लगेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

आपको बता दें कि केंद्र सरकार के सड़क परिवहन मंत्रालय (Road Transport Ministry) ने सभी नेशनल हाईवे (National Highway) पर टोल वसूली को ऑनलाइन करने का फैसला किया है. इसके तहत ई-मनी द्वारा ही टोल (Toll) वसूला जाएगा. जितने भी NHAI के टोल हैं. वहां पर FASTag के जरिए Toll लिया जाएगा. 

ढाई फीसदी कैश बैक

इस समय FASTag 400 से 500 रुपए में उपलब्ध है. इसे ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है. इसमें 100 रुपए फास्ट टैग की कीमत, 200 रुपए रिफंडेबल सिक्योरिटी राशि और 200 रुपए का रिचार्ज शामिल है. इसकी वैलिडिटी लाइफटाइम रहेगी. वहीं हर ट्रांजेक्शन पर ढाई फीसदी कैश बैक भी वाहन चालक को मिलेगा.

कैश की सिर्फ 1 लाइन

NHAI ने अपील की है कि सभी लोग 15 दिसंबर के पहले अपने वाहनों में FASTag लगवा लें, ताकि उन्हें टोल प्लाजा पर परेशानी का सामना न करना पड़े. 15 दिसंबर से केवल टोल प्लाजा पर एक ही लेन कैश वाली होगी, जिस पर लंबी कतार का सामना करना पड़ेगा.

पार्किंग, पेट्रोल भराने में भी आएगा काम

इस बीच, सरकार FASTag 2.0 की तैयारी में है. यानि इसके दूसरे जगहों पर इस्तेमाल को भी व्‍यावहारिक बनाने पर सरकार सोच रही है. सरकार की योजना इसे पार्किंग, पेट्रोल भराने के लिए भी किया जाएगा. रोड एंड ट्रासपोर्ट मिनिस्‍ट्री ने Hyderabad एयरपोर्ट पर एक पायलट प्रॉजेक्ट शुरू किया है.