Exclusive Interview: बजट के बाद बोली वित्त मंत्री- हमने सभी वर्ग का रखा ध्यान
#BudgetOnZee: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को संसद में बजट पेश किया है. इस बजट में समाज के लगभग हर वर्ग के लिए कुछ-कुछ ऐलान किए गए. बजट में सरकार ने टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव करके आम जनता को राहत देने को कोशिश की है.
#BudgetOnZee: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को संसद में बजट पेश किया है. इस बजट में समाज के लगभग हर वर्ग के लिए कुछ-कुछ ऐलान किए गए. बजट में सरकार ने टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव करके आम जनता को राहत देने को कोशिश की है. इसके अलावा डिपॉजिट इंश्योरेंस और बैंकिग सेक्टर समेत कई बड़े ऐलान किए हैं. बजट के बाद ज़ी बिज़नेस की एग्जीक्यूटिव एडिटर स्वाती खंडेलवाल ने वित्त मंत्री से बातचीत की. आइए आपको बताते हैं कि वित्त मंत्री ने इस इंटरव्यू में देश की इकोनॉमी को लेकर क्या कहा-
जन-जन का बजट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और वित्त मंत्री ने इस बजट को जन-जन का बजट (Jan Jan Ka Budget) बताया है. देश की इकोनॉमी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस बजट को पेश किया है. सरकार ने इस बार के बजट में सभी सेक्टर, गरीब, किसान और व्यापारियों को ध्यान में रखा है.
बाजार पर बोलीं वित्त मंत्री
बजट पेश होने के दौरान ही शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आ गई. सेंसेक्स 1000 अंक टूट गया और निफ्टी में भी 300 अंकों कि गिरावट आ गई. इस सवाल पर वित्त मंत्री ने कहा कि सोमवार को जब बाजार खुलेगा तो उसमें तेजी देखने को मिल सकती है. सोमवार को बाजार में बजट का पॉजिटिव असर देखने को मिल सकता है.
LTCG का मिलेगा
इस बार बाजार को उम्मीद थी कि सरकार LTCG में कुछ राहत दे सकती है, लेकिन सरकार ने इसको लेकर कोई ऐलान नहीं किया है. LTCG पर वित्त मंत्री ने कहा कि अभी LTCG टैक्स को शुरु किए हुए सिर्फ दो सालों का समय हुआ है और आने वाले समय में सरकार को LTCG से फायदा मिलेगा. इसी कारण से सरकार ने इस टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया है.
इकोनॉमी में हो रहा सुधार
वित्त मंत्री ने कहा कि सभी सेक्टरों में सुधार दिख रहा है. आंकड़े इकोनॉमी में सुधार के संकेत दे रहे हैं. इसके अलावा हमारा फोकस इस समय मांग और खपत बढ़ाने पर बढ़ाने पर है, जिसका सभी वर्ग के लोगों को फायदा मिलेगा. साथ ही इंफ्रा में सरकारी खर्च बढ़ने से हर सेक्टर में सुधार होगा.
सभी सेक्टर को रखा ध्यान में
इंटरव्यू के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि हम सिर्फ एक सेक्टर को देखकर नहीं चलते हैं हमें पूरे देश की इकोनॉमी को देखकर किसी भी रिजल्ट पर पहुंचते हैं. सरकार इस समय देश में सुधार पर जोर दे रही है. जल्द ही हमें इसके अच्छे परिणाम मिलेंगे.
कॉरपोरेट टैक्स पर बोली वित्त मंत्री
उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट टैक्स घटने से प्राइवेट इंडस्ट्री में इन्वेस्टमेंट बढ़ेगा. साथ ही कॉरपोरेट टैक्स घटने से कंपनियां ज्यादा डिविडेंड देगी, जिसका फायदा भी सरकार को मिलेगा.
टैक्स को आसान बनाने के लिए किए बदलाव
टैक्स स्लैब में हुए बदलाव पर वित्त मंत्री ने कहा कि हमने इनकम टैक्स को आसान बनाने की कोशिश की है. इसके साथ ही सभी वर्गो को ध्यान में रखते हुए इनकम टैक्स स्लैब बनाए गए हैं. साथ ही इनकम टैक्स में विवाद से विश्वास की तरफ बढ़े हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
जल्द मिलेगी LIC के IPO के बारे में जानकारी मिलेगी
इसके अलावा उन्होंने कहा कि LIC के IPO के बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी और IDBI बैंक में हिस्सा बेचने पर सैद्धांतिक सहमति बनी है, जिसके कारण इसमें हिस्सा बेचने का निर्णय लिया है.