Emerging Economy: वित्त मंत्री (Finance minister) निर्मला सीतारमण ने कहा कि उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए ग्रोथ का इंजन बनना और दुनिया के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों के समाधान में मदद करना जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि G-20 की अध्यक्षता उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए महत्वपूर्ण चरण में आई है. वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिये नये सिरे से खुद को स्थापित करने के लिये तीन साल काफी महत्वपूर्ण हैं. भारत वर्तमान में विकासशील और विकसित देशों के समूह G-20 का अध्यक्ष है. भारत ने अध्यक्षता इंडोनेशिया से ग्रहण की और वर्ष के अंत में इसे ब्राजील को सौंप देगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सियोल में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि भारत पर केवल सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था के तौर पर ही नहीं, बल्कि जिस तरह से इसने महामारी को संभाला है और आर्थिक पुनरुद्धार को आगे बढ़ाया है, उसके कारण भी दुनिया के देशों की नजर है.

ये भी पढ़ें- PM Kisan: 14वीं किस्त के ₹2000 खाते में आएंगे या नहीं? जानिए यहां

विकसित देशों में मंदी की आशंका

सीतारमण एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिये सियोल में हैं. उन्होंने कहा कि विकसित देशों में मंदी की आशंका है, वहीं उन देशों के केंद्रीय बैंक महंगाई से निपटने के लिये ब्याज दर बढ़ा रहे हैं.

सीतारमण ने कहा, ऐसी स्थिति में वैश्विक स्तर पर खासकर उभरती अर्थव्यवस्थाएं, ग्रोथ को कैसे टिकाऊ बनाए रख सकती हैं, जबकि वहां इकोनॉमिक ग्रोथ के अच्छे संकेत हैं… क्या हमारे लिये उस विकास को बनाए रखना संभव है, क्या हमारे लिए उस ग्रोथ को गति देना संभव है, ताकि उभरते बाजार वास्तव में विकास के इंजन बन सकें और वैश्विक संकट को हल करने में मदद कर सकें.

ये भी पढ़ें- Business Idea: पढ़ाई छोड़कर शुरू किया खेती से जुड़ा ये काम, अब हर महीने ₹2 लाख से ज्यादा कर रहे कमाई

वित्त मंत्री ने कहा कि G-20 तिकड़ी – इंडोनेशिया, भारत और ब्राजील – सभी उभरती हुई अर्थव्यवस्थाएं हैं और इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि दक्षिण देशों की आवाज सुनी जाए. दक्षिण शब्द (वैश्विक साउथ) अपेक्षाकृत कम विकसित देशों के लिये उपयोग किया जाता है। इसमें एशिया, अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका के देश शामिल हैं.

उन्होंने कहा, वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिये खुद को नये सिरे से स्थापित करने और वैश्विक वास्तविकताओं के साथ तालमेल बैठाने के लिये तीन साल महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं. एक तरफ मंदी और दूसरी तरफ कोविड से आर्थिक पुनरुद्धार की स्थिति है.

ये भी पढ़ें- किसानों के लिए जरूरी खबर! आ गई अरहर की नई किस्म, 4-5 महीने में हो जाएगी तैयार, होगा मोटा मुनाफा

दक्षिण कोरिया के प्रवासी भारतीयों को किया आमंत्रित

वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि आर्टिफिशियल एंटेलिजेंस, आंकड़ा विश्लेषण और ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ का व्यापक रूप से उपयोग हो रहा है. सीतारमण ने कहा कि भारत पहले ही डिजिटल पेमेंट सिस्टम, बिना आमने-सामने आये कर आकलन प्रणाली, डिजिटल आईडी का उपयोग करने के साथ तेजी से प्रौद्योगिकी का बढ़ा रहा है. उन्होंने दक्षिण कोरिया के प्रवासी भारतीयों को भारत में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के सेक्टर में हो रहे विकास में शामिल होने के लिये भी आमंत्रित किया.

इससे पहले, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के वैश्विक मुख्य वित्त अधिकारी हार्क क्यू पार्क ने एडीबी की सालाना बैठक के दौरान अलग से वित्त मंत्री से मुलाकात की. वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा है, दोनों के बीच भारत में नई टेक्नोलॉजी में भविष्य के निवेश चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें- Organic Farming: जैविक खेती पर मिल रही भारी सब्सिडी, जानिए कितना मिलेगा फायदा

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें