EPFO Members: सितंबर में सदस्यों की संख्या बढ़ी, जोड़े 16.82 लाख नए मेंबर - जानिए पूरी डीटेल्स
सरकार द्वारा जारी आंकड़ा मासिक आधार पर नेट एनरोलमेंट 21.85 फीसदी ज्यादा रहा. खास बात यह है कि इनरोलमेंट बढ़ने में राष्ट्रीय बैंकों के अलावा अन्य बैंकों, टेक्सटाइल, जनरल इंश्योरेंस, होटल और हॉस्पिटल्स आदि की भूमिका अहम रही.
हर महीने जारी होने वाला EPFO पेरोल का ताजा आंकड़ा जारी हो गया है. सितंबर में नए सदस्यों की संख्या में पिछले साल के मुकाबले 9 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई. यह 16.82 लाख रही. श्रम मंत्रालय ने रविवार को इसकी जानकारी दी. आंकड़ों के मुताबिक 9.34 लाख नए सदस्यों को पहली बार EPFO का कवरेज मिला है. सितंबर के इनरोलमेंट में कुल महिला सदस्यों की संख्या 3.5 लाख रही. महिलाओं का यह आंकड़ा महीनेभर में जुड़े कुल नए सदस्यों में 26.36 फीसदी हिस्सा है.
18-25 उम्र वाले सदस्यों की संख्या ज्यादा
सरकार द्वारा जारी आंकड़ा मासिक आधार पर नेट एनरोलमेंट 21.85 फीसदी ज्यादा रहा. खास बात यह है कि इनरोलमेंट बढ़ने में राष्ट्रीय बैंकों के अलावा अन्य बैंकों, टेक्सटाइल, जनरल इंश्योरेंस, होटल और हॉस्पिटल्स आदि की भूमिका अहम रही. सितंबर महीने के दौरान जुड़े नए सदस्यों में ज्यादातर संख्या 18 से 25 साल है. इसमें 18-21 साल के सदस्यों की संख्या 2.94 लाख रही. 21-25 साल के सदस्यों की संख्या 2.54 लाख रही. यानी कुल नए सदस्यों की संख्या में करीब 58.75 फीसदी हिस्सेदारी 18-25 आयु वाले लोगों की है.
ऑर्गनाइज्ड सेक्टर में युवाओं को मिल रही नौकरियां
श्रम मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि ऑर्गनाइज्ड सेक्टर में नई नौकरियां बड़े पैमाने पर युवाओं को मिल रही है. पहली बार नौकरी चाहने वाले अपनी एजुकेशन के बाद बड़ी संख्या में ऑर्गनाइज्ड सेक्टर के वर्कफोर्स में हिस्सा ले रहे हैं. सितंबर के दौरान करीब 7.49 लाख सदस्यों ने EPFO छोड़ा और फिर नई नौकरी लेकर दोबारा जॉइन कर लिया. इस दौरान पुराना PF अकाउंट से नए PF अकाउंट में फंड ट्रांसफर हुआ. हालांकि, पिछले तीन महीनों में पहली बार सदस्यों का EPFO छोड़कर जाने की संख्या में गिरावट दर्ज की गई.
2018 से हुई पेरोल का आंकड़ों की शुरुआत
बता दें कि EPFO अप्रैल-2018 के महीने से सितंबर, 2017 की अवधि को कवर करते हुए पेरोल डेटा जारी कर रहा है. मासिक पेरोल डेटा में आधार मान्य यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के माध्यम से पहली बार EPFO में शामिल होने वाले सदस्यों, इसके कवरेज से बाहर निकलने वाले मौजूदा सदस्यों और सदस्यों के रूप में फिर से शामिल होने वालों की गणना को नेट मासिक पेरोल पर पहुंचने के लिए लिया जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें