क्या हैं ई-ग्राम स्वराज और स्वामित्व योजना? PM ने बताए इसके फायदे, जानें खास बातें
राष्ट्रीय पंचायतराज दिवस (National Panchayati Raj Day 2020) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पूरे देश की ग्राम पंचायतों के साथ वीडियो कांन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की.
राष्ट्रीय पंचायतराज दिवस (National Panchayati Raj Day 2020) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पूरे देश की ग्राम पंचायतों के साथ वीडियो कांन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की. PM मोदी ने कहा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में ग्राम पंचायतों ने अहम भूमिका निभाई है. इसमें गरीबों और प्रवासी मजदूरों तक अनाज की आपूर्ति में आपकी अहम भूमिका रही है.
पीएम मोदी ने ई-ग्राम स्वराज पोर्टल (E-Gramswaraj app) और प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना (PM Swamitva Scheme) की शुरुआत की. पीएम मोदी ने कहा- गांव के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए सरकार ये दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शुरू कर रही है. पीएम ने बताया कि ग्रामीणों को इनका कैसे लाभ होगा. जानिए क्या हैं ये दोनों योजनाओं और इनकी खास बातें -
ई ग्राम स्वराज से पंचायतों में आएगी पारदर्शिता
ई-ग्राम स्वराज सभी ग्राम पंचायतों के डिजिटाइजेशन की तरफ बढ़ाया गया कदम है. इससे ग्राम पंचायतों में पारदर्शिता बढ़ेंगी और रिकॉर्ड रखना आसान होगा. गांव के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए सरकार ने दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शुरू किए हैं. ई-ग्राम स्वराज और स्वामित्व योजना. दोनों योजनाओं से गांव के लोगों भी काफी लाभ होगा.
क्या है ई-ग्राम स्वराज पोर्टल?
ई-ग्राम स्वराज पोर्टल के जरिए ग्राम पंचायतों के फंड, उसके कामकाज की पूरी जानकारी होगी. इससे पार्दशिता भी आएगी और परियोजनाओं के काम में भी तेजी आएगी. ई-ग्राम स्वराज ऐप पंचायतों का लेखाजोखा रखने वाला सिंगल डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा. इसी से पंचायत में होने वाले विकास कार्यों, खर्च होने वाले फंड और आने वाली योजनाओं की जानकारी मिलेगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि गांव के हर व्यक्ति को पता होगा कि क्या योजना चल रही है, कितना पैसा खर्च हो रहा है. मतलब हर चीज हर गांव वाले तक पहुंचेगी.
क्या है स्वामित्व योजना?
पीएम मोदी ने कहा स्वामित्व योजना से ग्रामीणों को एक नहीं कई फायदे होंगे. संपत्ति को लेकर भ्रम और झगड़े खत्म हो जाएंगे. गांव में विकास योजनाओं की प्लानिंग में मदद मिलेगी. शहरों की तरह गांवों में भी लोग बैंकों से लोन ले सकेंगे. स्वामित्व योजना के तहत गांवों में ड्रोन से एक-एक संपत्ति की मैपिंग की जाएगी. इससे लोगों के बीच झगड़े खत्म हो जाएंगे, विकास कार्यों को प्रगति मिलेगी. अभी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत 6 राज्यों में इस योजना को ट्रायल के तौर पर शुरू कर रहे हैं. फिर इसे देश के हर गांव में लागू किया जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
ग्राम पंचायत के मजबूत होने से लोकतंत्र भी मजबूत होगा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ग्राम पंचायत जितना मजबूत होंगी उससे लोकतंत्र भी उतना ही मजबूत होगा. सरकार लगातार इस पर काम कर रही है. आज सवा लाख से ज्यादा पंचायतों में ब्रॉडबैंड पहुंच चुका है. गांवों में कॉमन सर्विस सेंटर पहुंच चुका है. आज गांव गांव तक सस्ते मोबाइल पहुंच चुका है.