मोदी सरकार ने कॉरपोरेट सेक्‍टर को सबसे बड़ी राहत दी है. सरकार कॉरपोरेट टैक्‍स को घटाकर 22% पर ले आई है, जो दुनिया में कॉरपोरेट टैक्‍स की सबसे निचली दर है. FM निर्मला सीतारमण ने इकोनॉमी को बूस्‍ट करने के लिए कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का प्रस्ताव किया है. सरकार को उम्‍मीद है कि इससे देश में निवेश के साथ-साथ खपत बढ़ेगी. मोदी सरकार की इस सौगात को कॉरपोरेट जगत ने हाथों हाथ लिया है. FM के ऐलान के कुछ ही मिनटों में शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई की ओर बढ़ने लगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार ने अविश्‍वसनीय काम किया

वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने अविश्‍वसनीय प्रयास किया है. ऐसे कदम उठाने में 3 से 4 साल लग जाते हैं. सरकार इकोनॉमी को रिवाइव करने के लिए पूरी तरह से कमर कसे हुए है.

निवेश के सवाल पर अनिल अग्रवाल ने कहा कि भारत में निवेश के लिए विदेश में कई कॉरपोरेट के पास धन है. वे लोग इसे भारत में निवेश कर सकते हैं. दुनिया में सबसे कम कॉरपोरेट टैक्‍स भारत में हो गया है. सरकार ने ऐसा करके दिखा दिया है. 

बाजार में तेजी लौटेगी

HDFC के VC और CEO KK Mistry के मुताबिक इससे बाजार में तेजी लौटेगी. ऐसी जरूरत काफी दिनों से महसूस हो रही थी. नई कंपनियों के लिए टैक्‍स घटाने से देश में निवेश बढ़ेगा. 

निफ्टी के 14000 प्‍वाइंट तक जाने की उम्‍मीद

बसंत माहेश्वरी वेल्थ एडवाइजर LLP के को-फाउंडर और पार्टनर बसंत माहेश्वरी ने कहा कि सरकार के इस राहत पैकेज से निफ्टी में अच्‍छा उछाल देखने को मिल सकता है. निफ्टी के 14000 प्‍वाइंट तक जाने की उम्‍मीद है.

2020 की दिवाली तक Nifty 15,000 होगा

इंडिया इंफोलाइन के संजीव भसीन ने कहा कि निफ्टी 12000 अंक तक जाएगा. यही नहीं 2020 में अगली दिवाली तक Nifty 15,000 तक जा सकता है.

शेयर बाजार की ये बस शुरुआत है, दिवाली के बाद भी बाजार और बढ़िया होगा.