इस दिवाली पर कैसा रहेगा बाजार का हाल? 58 फीसदी शहरी भारतीय खरीदारी को तैयार, 39% को है ऑनलाइन सेल का इंतजार
Diwali 2022: इस दिवाली बंपर बिक्री का अनुमान है. 58 फीसदी शहरी लोग दिवाली पर खरीदारी की योजना बना रहे हैं. ई-कॉमर्स कंपनियों का मानना है कि इस फेस्टिव सीजन उनकी बिक्री 11.8 बिलियन डॉलर के स्तर पर पहुंच सकती है.
Diwali 2022 sale:त्योहारी मौसम की शुरुआत हो चुकी है. इस सीजन में बड़े पैमाने पर बिक्री होती है जिससे देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 58 फीसदी शहरी लोग दिवाली पर खरीदारी की योजना बना रहे हैं, जबकि 39 फीसदी लोग ऑनलाइन खरीदारी करने की सोच रहे हैं. वैश्विक शोध एवं विश्लेषण समूह यूगॉव की तरफ से किए गए इस सर्वे में शामिल प्रत्येक 10 में से छह लोग दिवाली के मौके पर किसी-न-किसी तरह की खरीदारी की योजना बना रहे हैं. सर्वे से यह भी पता चलता है कि त्योहारों के मौसम में खरीदारी की तैयारी महिलाओं की तुलना में पुरुषों में कहीं अधिक है.
62 फीसदी पुरुष खरीदने की तैयारी में
सर्वे में शामिल 62 फीसदी पुरुष प्रतिभागियों ने दिवाली पर खरीदारी करने की संभावना जताई है जबकि महिलाओं के मामले में यह अनुपात 55 फीसदी है. हालांकि, ऑनलाइन खरीदारी के बढ़ते चलन का असर इस सर्वे में भी देखने को मिला है. इसके मुताबिक, प्रत्येक पांच में से दो व्यक्ति त्योहारी मौसम में ई-कॉमर्स कंपनियों की तरफ से लाई जाने वाली बड़ी त्योहारी पेशकश पर खरीदारी करने का मन बना रहे हैं. सर्वे के मुताबिक, त्योहारी मौसम के फौरन बाद शादियों का मौसम शुरू हो जाएगा जिसमें लगभग प्रत्येक तीसरा व्यक्ति खरीदारी करने की सोच रहा है.
ऑनलाइन खरीदारों की संख्या दोगुनी हुई
इधर ई-कॉमर्स कंपनियों को इस साल त्योहारी सत्र के दौरान बिक्री सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़कर 11.8 बिलियन डॉलर के स्तर पर पहुंच जाने की उम्मीद है. रेडसीर की एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया गया. रेडसीर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 2018 की तुलना में इस साल त्योहारी सत्र में ऑनलाइन खरीदारी करने वालों की संख्या दोगुनी होने की उम्मीद है. रेडसीर के अनुसार त्योहारी सत्र दीवाली के महीने में पहले बिक्री आयोजन से लेकर दीवाली तक चलता है.
11.8 बिलियन डॉलर की बिक्री का अनुमान
रिपोर्ट के मुताबिक, ''त्योहारी सत्र पूरे देश में शुरू होने वाला है. ऐसे में रेडसीर ने त्योहारी महीने के दौरान ऑनलाइन बिक्री के 11.8 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान लगाया है, जो पिछले साल की तुलना में 28 फीसदी अधिक है.'' रिपोर्ट में कहा गया कि त्योहारी सत्र से पहले विभिन्न श्रेणियां अलग-अलग तरह से विकसित हो रही हैं और इसका असर विभिन्न श्रेणियों में अलग-अलग होगा.
28 फीसदी का उछाल
रेडसीर ने आगे कहा कि पहले सप्ताह में ही बिक्री 5.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है, जो पिछले साल की तुलना में 28 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है. इस साल फैशन श्रेणी में ऑनलाइन खरीदारी बढ़ने का अनुमान है और टियर-2 शहरों में खासतौर से मांग देखने को मिलेगी.
ऑनलाइन दुकानदारों की संख्या चार गुना बढ़ी
रेडसीर स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट्स के एसोसिएट पार्टनर संजय कोठारी ने कहा, ''हमारा अनुमान है कि 2018 के मुकाबले ऑनलाइन दुकानदारों की संख्या में लगभग चार गुना वृद्धि हुई है. यह वृद्धि कारोबारियों द्वारा तेजी से डिजिटल को अपनाने और टियर-2 शहरों में बढ़ती पैठ से प्रेरित है.''