Crude Oil Price: कच्चे तेल का भाव 7 हफ्ते के निचले स्तर पर, ये 10 पॉइंट्स हैं अहम
Crude Oil Price: इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 7 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया है. ब्रेंट क्रूड 3 फीसदी की गिरावट के साथ 79 डॉलर प्रति बैरल के पास आ गया है.
Crude Oil Price: कच्चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 7 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया है. ब्रेंट क्रूड 3 फीसदी की गिरावट के साथ 79 डॉलर प्रति बैरल के पास आ गया है. MCX पर भी कच्चे तेल में सवा 3 फीसदी की गिर गया. कच्चे तेल के लिए बड़े ट्रिगर्स में हमास और इजरायल के बीच सीजफायर की बातचीत शामिल हैं.
सीजफायर पर बातचीत जारी
कच्चे तेल में गिरावट की वजह मिडिल ईस्ट में सीजफायर की बातचीत जारी है. साथ ही अमेरिकी उत्पादन में क्रूड के इजाफे का भी असर है. क्रूड ऑयल उत्पादन बढ़कर 7.3 मिलियन बैरल पर पहुंच गया है. पेट्रोल की कमजोर मांग से रिफायनर्स यूटिलाइजेशन रेट गिर गया है. क्रूड को लेकर 10 जरूरी बातें जान लेतें हैं...
1. U.S. ऑयल प्राइसेस 3% गिरकर $79 प्रति बैरल पर आया, 7 हफ्ते के निचले स्तर पर
2. क्रूड उत्पादन बढ़कर 7.3 मिलिन बैरल पर पहुंचा
3. इजरायल और हमास के बीच सीजफायर की बातचीत ऑयल प्राइसेस गिरे
4. WTI क्रूड फ्यूचर्स 12 मार्च के बाद पहली बार $79 प्रति डॉलर पर आया
5. ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स $83.44 प्रति बैरल पर, 3.4% फिसला
6. अमेरिकी कमर्शियल क्रूड ऑयल भंडार जून 2023 के बाद अब तक के हाइएस्ट लेवल पर पहुंचा
7. पेट्रोल की कमजोर डिमांड से रिफायनर्स यूटिलाइजेशन रेट गिरकर 87.5% पर फिसला
8. पिछले साल के मुकाबले पेट्रोल की मांग 1.3% कमजोर
9. गजा में सीजफायर पर बातचीत जारी
10. हमास के पास मौजूदा सीजफायर प्रस्ताव पर रिस्पांस के लिए स्पेसिफिक तारीख नहीं