मंदी की आहट! क्रिसिल, इक्रा ने भारत की GDP ग्रोथ रेट का अनुमान घटाया, बताई ये वजह
India's GDP Growth Forecast: ग्लोबल ग्रोथ के बाधित होने और फसल उत्पादन प्रभावित होने के चलते दोनों रेटिंग एजेंसियों ने ग्रोथ का अनुमान कम किया है. क्रिसिल ने वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही के लिए ग्रोथ के अनुमान को 0.30% घटाकर 7 % कर दिया, जबकि इक्रा ने इसके 6.5% रहने की उम्मीद जताई.
India's GDP Growth Forecast: रेटिंग एजेंसियों क्रिसिल (Crisil) और इक्रा (Icra) ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 और दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए भारत की ग्रोथ रेट के अनुमान को संशोधति किया है. ग्लोबल ग्रोथ के बाधित होने और फसल उत्पादन प्रभावित होने के चलते दोनों रेटिंग एजेंसियों ने ग्रोथ का अनुमान कम किया है.
क्रिसिल ने वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही के लिए ग्रोथ के अनुमान को 0.30% घटाकर 7 % कर दिया, जबकि इक्रा ने इसके 6.5% रहने की उम्मीद जताई.
ये भी पढ़ें- Business Ideas: 8.70 लाख में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने कमाएं 40 हजार, सरकार करेगी मदद
GDP ग्रोथ में 30 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती
क्रिसिल के मुख्य अर्थशास्त्री धर्मकीर्ति जोशी ने एक टिप्पणी में कहा, हमने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (GPD) ग्रोथ के अपने अनुमान को 7.3% से घटाकर 7% कर दिया है. ऐसा मुख्य रूप से ग्लोबल ग्रोथ में मंदी के चलते किया गया, जिससे हमारा निर्यात और औद्योगिक गतिविधियां प्रभावित होने लगी हैं.
Q2 में 6.5% रहेगी ग्रोथ रेट
इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.5% की दर से बढ़ेगी, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले लगभग आधी है.
उन्होंने कहा कि खरीफ उत्पादन के अग्रिम अनुमानों, उच्च ईंधन कीमत और कुछ क्षेत्रों में कच्चे माल की लागत बढ़ने के कारण ग्रोथ रेट दर कम रह सकती है.
ये भी पढ़ें- PNB दे रहा Fixed Deposit पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा, ब्रांच जाने की जरूरत नहीं घर बैठे अकाउंट में आ जाएंगे पैसे
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें