CPI Data: महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को बड़ी राहत मिली है. सोमवार की शाम जारी खुदरा महंगाई के आंकड़े पिछले 59 महीने में सबसे कम रहे हैं. सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई, 2024 में खुदरा महंगाई दर (CPI Data July) 3.54 फीसदी रही है. जून, 2024 में ये 5.08 फीसदी और पिछले साल जुलाई में ये 7.44 फीसदी थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि करीब पांच साल में यह पहला मौका है जब खुदरा मुद्रास्फीति (Retail Inflation) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के चार प्रतिशत के लक्ष्य से नीचे आई है. 

 

क्या हुआ सस्ता

  • अनाज - जून में 8.75 फीसदी से गिरकर जुलाई में 8.14 फीसदी
  • दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स - जून में 3.00 फीसदी से गिरकर जुलाई में 2.99 फीसदी
  • सब्जियां - जून में 29.32 फीसदी से गिरकर जुलाई में 6.83 फीसदी
  • मसाले - जून में 2.06 फीसदी से गिरकर जुलाई में (-1.43) फीसदी
  • दाल - जून में 16.07 फीसदी से गिरकर जुलाई में 14.77 फीसदी
  • फल - जून में 7.15 फीसदी से गिरकर जुलाई में 3.84 फीसदी
  • शुगर - जून में 5.83 फीसदी से गिरकर जुलाई में 5,22 फीसदी

क्या हुआ महंगा

  • मीट और मछली - जून में 5.39 फीसदी से बढ़कर जुलाई में 5.97 फीसदी
  • तेल - जून में -2.68 फीसदी से बढ़कर जुलाई में -1.17 फीसदी
  • अंडा - जून में 4.10 फीसदी से बढ़कर जुलाई में 6.76 फीसदी

फूड आर्टिकल्स में आई तेज कमी

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के आंकड़ों के अनुसार, खाद्य वस्तुओं की महंगाई जुलाई में 5.42 प्रतिशत रही. यह जून में 9.36 प्रतिशत थी. इससे पहले, खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर, 2019 में चार प्रतिशत के नीचे रही थी. 

सरकार ने रिजर्व बैंक को खुदरा मुद्रास्फीति को दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ चार प्रतिशत रखने की जिम्मेदारी दी हुई है.