वालमार्ट फ्लिपकार्ट डील एवं रिटेल व्यापार में एफडीआई के विरोध में व्यापारियों ने देश भर में आंदोलन की घोषणा की है. व्यापारियों के संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने शनिवार को दिल्ली के लाल किला से एक 90 दिवसीय राष्ट्रीय रथ यात्रा शुरू की. इस रथयात्रा का नाम " सम्पूर्ण क्रांति रथ यात्रा " रखा गया है. दिल्ली से शुरु हुई यह रथयात्रा  देश के लगभग सभी राज्यों में घूम कर 16 दिसम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचेगी. उस दिन यहां व्यापारियों की एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

व्यापारियों ने 28 सितम्बर को भारत बंद की घोषणा की

व्यापारियों के संगठन कैट ने 28 सितम्बर को वालमार्ट डील एवं रिटेल में एफडीआई के खिलाफ भारत व्यापार बंद का आव्हान किया है. संगठन का दावा है कि इस बंद में देश भर में लगभग 7 करोड़ छोटे व्यापारी इस बंद में भाग लेंगे. कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया की अपने राष्ट्रीय आंदोलन को तेज़ करते हुए कैट की रथयात्रा यात्रा देश भर में 28 राज्यों में होती हुई लगभग 22 हजार किलोमीटर का रास्ता तय करेगी. यह यात्रा मुख्य रूप से देश के लगभग 120 प्रमुख शहरों से गुजरेगी यह यात्रा रास्ते में पड़ने वाले लगभग 500 छोटे शहरों एवं कस्बों में भी जायेगी. यात्रा के दौरान लगभग एक करोड़ लोगों से संपर्क करने का लक्ष्य रक्षा गया है. देश भर में यात्रा रास्ता तय करती हुई 16 दिसम्बर को दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में एक विशाल रैली में परिवर्तित होकर समाप्त होगी.   

भारत के रीटेल बाजार पर कब्जा नहीं होने देंगे

व्यापारियों की मांग है कि वालमार्ट फ्लिपकार्ट डील को रद्द किया जाए क्योंकि यह सरकार के वर्ष 2016 के नियमों का उल्लंघन करती है. वहीं वालमार्ट के बाद अब अमेज़न एवं अलीबाबा भी इसी प्रकार की डील के रास्ते तलाश रहे हैं. कैट के महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा की भारत के रिटेल बाज़ार पर किसी एक कम्पनी या कुछ चंद कंपनियों की मनमानी या एकाधिकार किसी भी हालत में चलने नहीं दिया जाएगा. लागत से भी कम मूल्य पर माल बेचना, भारी मात्रा में डिस्काउंट देना और कम्पीटिशन समाप्त करने के लिए नुकसान पर माल बेचना जैसी प्रवृतियों ने देश के ई कॉमर्स बाज़ार को विकृत कर दिया है जिसे सरकार को ठीक करना ही होगा ताकि बाज़ार में व्यापार करने के समान अवसर सबके लिए उपलब्ध हों.

रथ यात्रा के दौरान और मुद्दों को भी उठाया जाएगा

व्यापारियों की इस रथ यात्रा के दौरान वालमार्ट डील एवं रिटेल में एफडीआई के अलावा व्यापारियों के अन्य महत्वपूर्ण विषयों जैसे जीएसटी का सरलीकरण, पारदर्शी ई कॉमर्स पालिसी, डिजिटल भुगतान को अपनाने और उसकी स्वीकार्यता, छोटे व्यापारियों को मुद्रा योजना एवं अन्य रास्तों से आसानी से ऋण मिलना, रिटेल व्यापार के लिए एक राष्ट्रीय व्यापार नीति, उपभोक्ता संरक्षण कानून को जल्द लागू करना आदि को भी लोगों तक पहुंचाया जाएगा.