महंगाई पर होगा वार! काबू करने के लिए सरकार की कोशिशों पर आज शाम 5:30 बजे बड़ी बैठक
Inflation Meeting: बैठक में महंगाई से जुड़ने विभागों के सचिव भी शामिल होंगे. इनमें कॉमर्स इंडस्ट्री, कृषि, पेट्रोलियम मंत्रालय अपनी-अपनी लिस्ट सौंप सकते हैं. ये वो लिस्ट होगी, जिसमें प्रोडक्ट् पर ड्यूटी में बदलाव की मांग हो सकती है.
Inflation Meeting: महंगाई पर सरकार चौतरफा वार करने की प्लानिंग कर रही है. सरकार की इन कोशिशों को लेकर आज शाम 5:30 बजे एक अहम बैठक होने जा रही है. इस मीटिंग की अध्यक्षता कैबिनेट सचिव करेंगे और बैठक का एजेंडा महंगाई से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा होगी. बैठक में महंगाई से जुड़ने विभागों के सचिव भी शामिल होंगे. इनमें कॉमर्स इंडस्ट्री, कृषि, पेट्रोलियम मंत्रालय अपनी-अपनी लिस्ट सौंप सकते हैं. ये वो लिस्ट होगी, जिसमें प्रोडक्ट् पर ड्यूटी में बदलाव की मांग हो सकती है.
कई कमोडिटीज के एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध
मिली जानकारी के मुताबिक, मीटिंग में ड्यूटी में बदलाव के अलावा PDS से जुड़ी सभी कमोडिटीज का रिव्यू होगा. सरकार देश में खाद्य सुरक्षा और कीमत नियंत्रण के लिए कई कमोडिटीज के एक्सपोर्ट पर प्रतिबन्ध लगाने पर भी फैसला हो सकता है. इनमें चावल, चना, दाल के एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध लग सकता है. हाल ही में सरकार ने शुगर एक्सपोर्ट पर भी बड़ा फैसला लिया था.
1 जून 2022 से शुगर एक्सपोर्ट पर पाबंदी
सरकार ने चीनी के निर्यात पर 1 जून 2022 से पाबंदी लगा दी. इस रोक का मकसद घरेलू बाजार में चीनी की उपलब्धता बढ़ाना और कीमतों में बढ़ोतरी पर लगाम लगाना है. विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, एक जून, 2022 से 31 अक्टूबर, 2022 तक, या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, चीनी के निर्यात की मंजूरी चीनी निदेशालय, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग की स्पेशल अनुमति के साथ दी जाएगी.
पेट्रोल-डीजल भी किया गया सस्ता
इससे पहले महंगाई को काबू करने के लिए सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर रोड इंफ्रा सेस की एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी. इससे पेट्रोल 9.5 रुपए और डीजल 7 रुपए तक सस्ता हो गया है. इसके बाद राज्यों ने भी VAT में कटौती की थी. जिसके बाद कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल और सस्ता हो गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें