Cabinet Decisions: केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में देश में 12 इंडस्ट्रियल पार्क लगाने की मंजूरी दे दी है. इन 12 इंडस्ट्रियल पार्कों में 28,602 करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है, जिससे करीब 10 लाख नौकरियों की संभावना पैदी होगी. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इसके साथ ही कैबिनेट बैठक में 3 नए रेलवे प्रोजेक्ट्स को भी मंजूरी दी गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कैबिनेट ने सभी इंडस्ट्रियल पार्कों को मंजूरी दे दी है. इसमें से 11 पार्क के नामों का ऐलान आज कर दिया गया है, जबकि 1 पार्क हरियाणा राज्य में बनाया जाएगा, जहां आचार संहिता लागू होने के कारण इसके नाम का ऐलान नहीं किया गया है. 28 हजार करोड़ रुपये की लागत वाले इस प्रोजेक्ट में 10 लाख नौकरियों का सृजन होगा और 1.5 लाख करोड़ के निवेश आने की संभावना है.

 

इन राज्यों में खुलेंगे इंडस्ट्रियल पार्क

  • खुरपिया, उत्तराखंड
  • राजपुरा पटियाला, पंजाब
  • आगरा, उत्तर प्रदेश 
  • प्रयागराज, उत्तर प्रदेश 
  • गया, बिहार
  • दीघी पोर्ट, महाराष्ट्र 
  • जोधपुर पाली मारवाड़, राजस्थान
  • कोपर्थी, आंध्र प्रदेश 
  • ओरवकल, आंध प्रदेश 
  • ज़हीराबाद, तेलंगाना
  • पलक्कड़, केरल

कैबिनेट ने दी 3 रेलवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी

केंद्र सरकार ने कैबिनेट बैठक में रेल मंत्रालय की तीन प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे दी है, जिनकी कुल अनुमानित लागत 6,456 करोड़ रुपये है. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCEA) ने बुधवार को इसे मंजूरी दे दी. इनमें दो नई रेलवे लाइनें और एक मल्टी-ट्रैकिंग परियोजना शामिल है. ये परियोजनाएं ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ को कवर करेंगी.

इन चार राज्यों के सात जिलों को कवर करने वाली परियोजनाओं से भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क में लगभग 300 किलोमीटर की वृद्धि होगी. सरकार ने कहा कि स्वीकृत परियोजनाएं असंबद्ध क्षेत्रों को जोड़कर, मौजूदा लाइन क्षमता को बढ़ाकर और परिवहन नेटवर्क को बढ़ाकर लॉजिस्टिक दक्षता में सुधार करेंगी, जिसके परिणामस्वरूप सुव्यवस्थित आपूर्ति श्रृंखला और त्वरित आर्थिक विकास होगा.