Budget Expectations 2023: बजट से Auto सेक्टर की क्या हैं उम्मीदें? जानें क्या हो सकते हैं ऑटो कंपनियों के लिए ऐलान
Budget Expectations 2023: इस बार के बजट से कई सेक्टर्स अपनी उम्मीदें लगाए बैठे हैं. ऐसे में देखने ये होगा कि सरकार किन-किन सेक्टर्स पर फोकस कर सकती है. इन्हीं में से एक है ऑटो सेक्टर.
Budget Expectations 2023: बजट 2023 (Budget 2023) का काउंटडाउन शुरू हो गया है. इसे कल यानी 1 फरवरी को 11 बजे पेश किया जाएगा. पिछले 2 साल के आम बजट (Union Budget 2023) की तरह ही ये बजट भी पेपरलेस होगा. इस बार के बजट से कई सेक्टर्स अपनी उम्मीदें लगाए बैठे हैं. ऐसे में देखने ये होगा कि सरकार किन-किन सेक्टर्स पर फोकस कर सकती है. इन्हीं में से एक है ऑटो सेक्टर (Auto Sector), जो कि हमेशा से सरकार का बड़ा फोकस रहा है.
ऑटो सेक्टर की बजट से ढ़ेर सारी हैं उम्मीदें
बता दें, अलग-अलग सेक्टर की इस बजट से ढ़ेर सारी उम्मीदें है. यहां हम जानेंगे ऑटो सेक्टर को इस बार के बजट में क्या-क्या मिल सकता है. बीते साल भी इलेक्ट्रिल व्हीकल (Electric Vehicle) को लेकर बड़ी थीम बनकर आई थी. ऐसे में ये तो फोकस में रहेगा ही साथ ही ईवी के साथ जो फ्लेक्स-फ्यूल (Flex-Fuel) है, उसके भी बढ़ने की उम्मीदें है. फ्लेक्स- फ्यूल के एडॉप्शन को बढ़ाने के लिए और कौन-कौन से नए रिफर्म्स आ सकते हैं, उस पर निगाहें रहेंगी. इसी के साथ ईवी चार्जिंग इंफ्रा को नई पॉलिसी इंसेंटिव मिलने की उम्मीद है.
इन स्टॉक्स पर रखें नजर
अगर ऐसा होता है तो काफी सारी ईवी चार्जिंग इंफ्रा में जो कंपनियां है, जैसे कि Tata Power, BHEL ये सभी स्टॉक्स अच्छे एक्शन में नजर आ सकते हैं. साथ ही ऑटो कंपोनेंट निर्यात पर ज्यादा इंसेंटिव मिलने की उम्मीद है. क्योंकि इसको लेकर भी काफी चर्चा हो रही है. जहां मैन्यूफेक्चरिंग हब बनाने की बात की जा रही है. वहीं अगर ऑटो कंपोनेंट एक्सपोर्ट को लेकर अगर बड़े इनसेंटिव्स आते हैं, तो जितनी भी ऑटो कंपनियां है, जिनका एक्सपोर्ट कारोबार बढ़ा हुआ है, वहां से अच्छे शेयर्स और रेवेन्यू आते हैं, तो उन पर आपको नजर रखनी चाहिए.
घरेलू स्तर पर उत्पादन बढ़ाने के लिए नए रिफॉर्म संभव
इसके अलावा घरेलू स्तर पर उत्पादन बढ़ाने के लिए नए रिफॉर्म संभव है. साथ ही ऑटो को लेकर बड़ा फोकस बन रहा है. अगर तमिलमाडु में देखें, तो इसका एक्पेंशन काफी अच्छा है. वहीं ऑटो सेक्टर के एक्सपर्ट के मुताबिक, इस बजट में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और ग्रीन एनर्जी पर ज्यादा फोकस रहेगा. वहीं उन्होंने आगे बताया कि सरकार ने हो सकता है इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और जो इथोनॉल बेस्ड इंजन है, वहां पर बड़े ऐलान हो सकते हैं. अगर ऐसे कुछ ऐलान हो जाते हैं, तो ऑटो सेक्टर्स के लिए अच्छा होगा.