देश का बजट 1 फरवरी को पेश होने वाला है और इससे पहले तमाम सेक्टर के लोग बजट से अलग-अलग तरह की उम्मीदें बता रहे हैं. जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (GJEPC) के चेयरमैन विपुल शाह ने भी गोल्ड-सिल्वर और डायमंड को लेकर इस बजट से अपनी उम्मीदों के बारे में बताया है. हालांकि, वह ये जरूर कहते हैं कि यह बजट वोट ऑन अकाउंट है. यानी उनका कहना है कि इससे बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं करनी चाहिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डायमंड सेक्टर लिए स्पेशल नोटिफाइड जोन में बिक्री की छूट मिलने की उम्मीद की जा रही है. साथ ही सरकार कोई ऐसा भी फैसला ले सकती है कि माइनिंग और अन्य प्राइवेट टेंडर भारत में ही हों. इसके अलावा उनकी मांग है कि गोल्ड और सिल्वर पर ड्यूटी को घटाया जाए, ताकि इसकी स्मगलिंग पर रोक लगाई जा सके. इनके अलावा सरकार से लैब ग्रोन डायमंड के लिए भी ड्यूटी स्ट्रक्चर तय करने की मांग की जा रही है.

इंपोर्ट ड्यूटी में नए नोटिफिकेशन से लेवल प्लेइंग फील्ड मिलेगी, जिससे इंडस्ट्री बूस्ट होगी. अगर मार्केट कैप के हिसाब से देखा जाए तो भारत का बाजार दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बाजार है. भारत के अर्थव्यवस्था को भी फायदा पहुंचेगा. साथ ही रिटेलर्स और एफडीआई को भी बढ़ावा मिलेगा. अगर भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकनॉमी बनाना है तो यह सबसे अच्छा मौका है.