केंद्र ने वित्त वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट में स्टार्टअप इंडिया के लिए आवंटन घटा दिया है लेकिन ‘मेक इन इंडिया’ के लिए आवंटन में वृद्धि की गयी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बजट दस्तावेजों के मुताबिक स्टार्टअप इंडिया के लिए 2019-20 के बजट में 25 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जो 2018-19 के संशोधित अनुमान में 28 करोड़ रुपये था.

स्टार्टअप इंडिया योजना का लक्ष्य नये उद्यमियों की प्रगति में सहायक माहौल तैयार करने के लिए उद्यमिता और नवोन्मेष को बढ़ावा देना है.

वित्त वर्ष 2019-20 के लिए मेक इन इंडिया के आवंटन को बढ़ाकर कुल 473.3 करोड़ रुपये का कर दिया गया है. वहीं 2018-19 की संशोधित अनुमान में यह आवंटन 149 करोड़ रुपये था. मेक इन इंडिया योजना की शुरुआत 25 सितंबर, 2014 को हुई थी. 

कपड़ा मंत्रालय के बजट में भी कटौती

बजट में कपड़ा मंत्रालय के लिए आवंटन को 16.01 प्रतिशत घटाकर 5,831.48 करोड़ रुपये कर दिया. संसद में शुक्रवार को पेश बजट दस्तावेज में वर्ष 2018-19 के लिए कपड़ा मंत्रालय के संशोधित व्यय को घटाकर 6,943.26 करोड़ रुपये कर दिया गया था. 

इससे पहले बजट के मूल प्रस्ताव में कपड़ा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं के लिए 7,147.73 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था.