Budget 2025: आज आठवां बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण, जानिए अब कौन सा रिकॉर्ड बनाएंगीं
Union Budget 2025: आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना आठवां बजट पेश करने जा रही हैं. इसी के साथ वो अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज कराएंगीं. यहां जानिए उनके पिछले रिकॉर्ड्स के बारे में.
)
Budget 2025-26: आज एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) आम बजट पेश करने जा रही हैं. निर्मला सीतारमण का ये आठवां बजट होगा. 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्र में लगातार दूसरी बार सरकार बनाई थी. तब से सीतारमण ने सात बजट पेश कर चुकी हैं. इसी के साथ उनके नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. वो सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने वाली तीसरी वित्त मंत्री बन जाएंगीं.
देश में सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड मोरारजी देसाई के पास है. उन्होंने संसद में 10 बार बजट पेश किया है. इसमें आठ पूर्ण बजट और दो अंतरिम बजट शामिल हैं. उनके बाद पी चिदंबरम का नाम आता है. पी चिदंबरम ने 9 बार बजट पेश किया है और प्रणब मुखर्जी ने 8 बार बजट पेश किया है. इस बार निर्मला सीतारमण भी इस मामले में प्रणब मुखर्जी को टक्कर देंगी और अपने नाम नया रिकॉर्ड दर्ज कराएंगीं. इससे पहले भी वो कई रिकॉर्ड्स बना चुकी हैं. यहां जानिए इसके बारे में.
पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री
निर्मला सीतारमण भारत की दूसरी महिला वित्त मंत्री हैं. उनसे पहले इंदिरा गांधी ने 1970-71 के बीच प्रधानमंत्री रहते हुए वित्त मंत्रालय अपने पास रखा था. लेकिन भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री होने का गौरव निर्मला सीतारमण को प्राप्त हुआ है. पहली पूर्णकालिक महिला रक्षा मंत्री रहने का दर्जा भी सीतारमण के ही पास है.
ब्रीफकेस की जगह पोटली में बजट
TRENDING NOW

बिना एक भी टिकट बेचे पैसेंजर्स से कमा लिए ₹2.70 करोड़, जानें कैसे सेंट्रल रेलवे ने कर दिया ये कारनामा

वीकेंड में इस कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 265% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

Income Tax के रडार पर हैं 40 हजार टैक्सपेयर्स, जानिए इन्होंने की क्या गलती, जिसके चलते होने वाली है कार्रवाई!

45 के करीब पहुंच गई है उम्र और अब तक नहीं की रिटायरमेंट प्लानिंग? ये तरीका आजमाइए, 60 तक जोड़ लेंगे सवा करोड़ से ज्यादा
निर्मला सीतारमण ने साल 2019 में वित्त मंत्री बनते ही ब्रिटिश काल से चली आ रही एक परंपरा को खत्म कर दिया था और बजट के कागजात को ब्रीफकेस या सूटकेस में लाने की बजाय वे लाल रंग की पोटली में लेकर संसद पहुंचीं.
पेपरलेस बजट
पहला पेपरलेस बजट यानी डिजिटल बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हैं. साल 2021 में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूरी तरह से पेपरलेस डिजिटल बजट पेश किया गया. इसके बाद से बजट की कॉपी को छापने की परंपरा बंद हो गई.
सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड
सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड मौजूदा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम दर्ज है. 2020-21 का बजट पेश करते हुए 2 घंटे 42 मिनट लंबा भाषण दिया था. उस समय उन्होंने जुलाई 2019 में बनाए गए अपने ही 2 घंटे एवं 17 मिनट लंबे भाषण के रिकॉर्ड को ब्रेक किया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:18 AM IST