Budget 2024: विपक्षी पार्टियों को कैसा लगा बजट? कांग्रेस-SP ने कुछ इस तरह दिए रिएक्शन
Budget 2024: इस बार के बजट में टैक्स, कस्टम ड्यूटी, एग्रीकल्चर सेक्टर के अलावा कई बड़े ऐलान हुए हैं. लेकिन कुछ पार्टी के नेता इस बार के बजट से खुश नहीं है. कुछ ने विरोध किया तो कुछ ने प्रद्रर्शन किया. देखें क्या रहा रिएक्शन.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कई बड़े ऐलान किए. ये वित्त मंत्री का मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला और संसद के मानसून सत्र के दौरान का लगातार सातवां केंद्रीय बजट रहा. केंद्र सरकार ने इस बार बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. इस बार के बजट में टैक्स, कस्टम ड्यूटी, एग्रीकल्चर सेक्टर, पीएम योजना के अलावा कई बड़े ऐलान हुए हैं. लेकिन कुछ पार्टी के नेता इस बार के बजट से खुश नहीं है. कुछ ने विरोध किया तो कुछ ने प्रद्रर्शन किया.
कांग्रेस का रिएक्शन आया सामने
बजट पर पी चिदंबरम ने कहा,'मुझे यह जानकर खुशी हुई कि माननीय वित्त मंत्री ने चुनाव परिणामों के बाद कांग्रेस का लोकसभा 2024 का घोषणापत्र पढ़ा है. मुझे खुशी है कि उन्होंने कांग्रेस घोषणापत्र के पृष्ठ 30 पर उल्लिखित रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन (ईएलआई) को वस्तुतः अपना लिया है. मुझे इस बात की भी खुशी है कि उन्होंने कांग्रेस घोषणापत्र के पृष्ठ 11 पर उल्लिखित प्रत्येक प्रशिक्षु के लिए भत्ते के साथ-साथ प्रशिक्षुता योजना भी शुरू की है. काश, वित्त मंत्री ने कांग्रेस घोषणापत्र में कुछ अन्य विचारों की नकल की होती. मैं छूटे हुए अवसरों की संक्षेप में सूची बनाऊंगा.'
कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने केंद्रीय बजट पर कहा, "इसमें मध्यम वर्ग को सशक्त करने की कोई बात नहीं है। यह लोक लुभावन बजट है, यह सुनने में अच्छा लग सकता है लेकिन इसमें मध्यम वर्ग के लिए कुछ नहीं है। यह अपने दोस्तों, अपनी बैसाखी को बचाने का बजट है... यह जनता का…
सपा सांसद डिंपल यादव ने दी प्रतिक्रिया
सपा सांसद डिंपल यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "बजट में कुछ महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी होना चाहिए था. किचन का ध्यान नहीं रखा गया है क्योंकि सरकार मंहगाई के बारे में कोई कदम नहीं उठाना चाह रही है".
समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने केंद्रीय बजट पर कहा, "पूरी तरह से निराशाजनक बजट है। गांव, खेती की अनदेखी की गई... वहां(बिहार और आंध्र प्रदेश) के नेताओं को सोचना चाहिए कि इतने बड़े राज्यों के लिए जो छोटी घोषणाएं हुई हैं वह अपर्याप्त है... उत्तर प्रदेश का तो नाम ही नहीं लिया गया..."
समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने केंद्रीय बजट पर कहा, "यह जो अल्पमत की सरकार है उसे बचाने का बजट है। इसमें लगभग पूरे देश की अनदेखी की गई है। इसमें अयोध्या, उत्तर प्रदेश की अनदेखी की गई है... यह कुर्सी बचाने का बजट है इसलिए दो राज्यों को प्राथमिकता दी गई है और…
कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भी दी प्रतिक्रिया
केंद्रीय बजट पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "अगर मुख्य बातें सामने आ गईं तो सरकार की पोल खुल जाएगी. सरकार गलत है और दिखावा कर रही है. इस बजट में कुछ भी नहीं है और यह केवल गुमराह करने वाला है."
केंद्रीय बजट से खुश हैं भाजपा की सहयोगी पार्टिया
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि महिला, युवा, गरीब, किसान के हित को सामने रखकर प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प की प्रतिबद्धता दोहराता हुआ बजट है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह बजट प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के मिशन को पूरा करेगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "इस बजट में मातृ शक्ति के आगे बढ़ने की छाप है, कृषि विकास का आधार भी है। नौजवानों को आगे बढ़ने के लिए खुला आसमान है, गरीबों के चेहरे पर लाने वाली मुस्कान भी है। यह रोजगार के सृजन के प्रति समर्पित…