Budget 2024 LIVE Streaming: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज देश के सामने मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश करने वाली हैं. यह वित्त मंत्री सीतारमण का रिकॉर्ड 7वां बजट होने वाला है. इस बजट का पूरे देश को बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में अगर आप Union Budget 2024 की पल-पल की अपडेट्स चाहते हैं तो आइए आपको बताते हैं कि इसके लिए आपको क्या करना होगा.

कब-कहां देखें बजट LIVE Streaming

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण की LIVE Streaming आप DD News, Webcast पर देख सकते हैं. इसे आप वित्त मंत्रालय के यूट्यूब चैनल और ससंद TV पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा भी कई सारे ऐसे ऐप्स हैं, जहां आप Budget 2024 की स्पीच LIVE देख सकते हैं. चेक करें नीचे दी गई लिस्ट.

कहां देखें Budget 2024 Speech LIVE का प्रसारण

  • Zee Business: बजट स्पीच लाइव देखने के लिए आप Zee Business का ऐप भी इंस्टॉल कर सकते हैं. इस पर आपको पल-पल के अपडेट्स मिलते रहेंगे.
  • Zee 5: ज़ी 5 पर भी कई चैनल्स हैं, जैसे कि DD, Sansad TV, Zee Business LIVE TV. इन पर आप बजट से जुड़े LIVE अपडेट्स ले सकते हैं. साथ ही देख भी सकते हैं. 
  • Union Budget Mobile Apps: बजट खत्म होने के बाद की जानकारी आपको ऑफिशियल Union बजट के मोबाइल ऐप पर मिल जाएगी. इसे आप गूगल प्ले, ऐप स्टोर पर देख सकते हैं. 

Budget 2024 की तारीख और समय

देश का बजट 23 अप्रैल, 2024 को दोपहर 11 बजे नई पार्लियामेंट बिल्डिंग (New Parliament Building) में पेश होगा. इसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी. यह वित्त मंत्री का रिकॉर्ड सातवां बजट होगा.