Budget 2024: बजट में क्रिटिकल मिनरल्स से हट सकती है कस्टम ड्यूटी, दो कंपनियों के शेयरों में आई भारी तेजी
जैसे-जैसे बजट पेश होने की तारीख नजदीक आता जा रही है, वैसे-वैसे इससे जुड़े कई अपडेट सामने आ रहे हैं. अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि इस बार के बजट में क्रिटिकल मिनरल्स से कस्टम ड्यूटी को हटाया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो इससे क्रिटिकल मिनरल्स को बूस्ट मिलेगा.
जैसे-जैसे बजट पेश होने की तारीख नजदीक आता जा रही है, वैसे-वैसे इससे जुड़े कई अपडेट सामने आ रहे हैं. अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि इस बार के बजट में क्रिटिकल मिनरल्स से कस्टम ड्यूटी को हटाया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो इससे क्रिटिकल मिनरल्स को बूस्ट मिलेगा. खनन मंत्रालय की तरफ से इनके ऊपर से कस्टम ड्यूटी हटाने की सिफारिश की गई है. बता दें कि अभी क्रिटिकल मिनरल्स पर 5-10 फीसदी तक कस्टम ड्यूटी लगती है.
सूत्रों से मिली इस खबर का असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिला. NMDC और NLC India के शेयरों में बुधवार, 13 दिसंबर को सुबह के दौरान तेजी देखने को मिली. इस तेजी की वजह यही थी कि क्रिटिकल मिनरल्स पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को हटाए जाने की खबर है, जिससे निवेशकों में इस सेक्टर को बूस्ट मिलने की उम्मीद जगी है. बता दें कि पब्लिक सेक्टर की कंपनी NMDC भारत में सबसे बड़ी आयरन प्रोड्यूसर कंपनी है. वहीं पीएसयू NLC India भी दिग्गज कंपनी है.
बजट में क्रिटिकल मिनरल्स से कस्टम ड्यूटी हटाए जाने की खबर से NMDC और NLC India दोनों के शेयरों में तगड़ी तेजी देखने को मिली. अगर बात करें NLC India की तो कंपनी के शेयरों में सुबह से ही तेजी जारी थी, जो दोपहर करीब 12.30 बजे तक बढ़ते 10 फीसदी तक पहुंच गई. हालांकि, सुबह-सुबह यह शेयर मामूली बढ़त के साथ खुला था, लेकिन दोपहर तक 208 रुपये के लेवल तक जा पहुंचा.
अगर बात की जाए NMDC की, तो इस कंपनी के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है. इसका शेयर भी सुबह मामूली बढ़त के साथ खुला था, लेकिन दोपहर तक इसमें बड़ी तेजी देखने को मिली. 12.30 तक ये शेयर करीब 4 फीसदी तक चढ़कर 190 रुपये के लेवल तक जा पहुंचा.