Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट भाषण (Budget 2024 Speech) देते हुए लक्षद्वीप टूरिज्म (Lakshadweep Tourism) को लेकर बड़ा ऐलान किया. वित्त मंत्री (Finance Minister) ने कहा कि सरकार टूरिज्म इंफ्रा डेवलपमेंट (Lakshadweep Tourism Infra Development) के लिए फंड मुहैया कराएगी. इसके लिए लक्षद्वीप में परियोजनाएं शुरू की जाएंगी. बता दें, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लक्षद्वीप दौरे के बाद लक्षद्वीप काफी चर्चाओं में चल रहा है. इसके बाद ये सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड भी करने लगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डोमेस्टिक टूरिज्म के उभरते उत्साह को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कई बड़े ऐलान किए. निर्मला सीतारमण ने कहा कि पोर्ट करनेक्टिविटी, टूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए प्रोजेक्ट्स लेकर आएंगे. इसके अलावा लक्षद्वीप के साथ कई द्वीपों पर सुविधाएं लाई जाएंगी. इससे रोजगार में भी काफी तेजी देखने को मिलेगी. 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट स्पीच में कहा कि देश में घरेलू पर्यटन के लिए पैदा होते उत्साह को देखते हुए ‘‘लक्षद्वीप सहित हमारे द्वीपों पर’’ पोत संपर्क, पर्यटन के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के लिए परियोजनाएं शुरू की जाएंगी.

क्यों कुछ दिन पहले चर्चाओं में रहा लक्षद्वीप

अंतरिम केंद्रीय बजट पेश करते हुए उन्होंने यह भी कहा, ‘‘हमारी आर्थिक ताकत ने देश को व्यापार और सम्मेलन पर्यटन के लिए एक आकर्षक गंतव्य बना दिया है.’’ वित्त मंत्री द्वारा लक्षद्वीप का उल्लेख महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत चार जनवरी को लक्षद्वीप का दौरा किया था. सोशल मीडिया पर उस समय विवाद खड़ा हो गया जब मालदीव के एक मंत्री और कुछ अन्य नेताओं ने लक्षद्वीप के एक प्राचीन समुद्र तट पर प्रधानमंत्री मोदी का एक वीडियो पोस्ट करने के बाद उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी.

ब्रांडिंग और मार्केटिंग के लिए मिलेगा प्रोत्साहन

इसके बाद, कई भारतीय नागरिकों और टूर ऑपरेटरों ने मालदीव जाने की अपनी योजना रद्द कर दी. सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि भारतीय मध्य वर्ग भी अब ‘‘यात्रा करने की इच्छा रखता है.’’ उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक पर्यटन सहित पर्यटन में स्थानीय उद्यमिता के लिए जबरदस्त अवसर हैं. वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘राज्यों को प्रतिष्ठित पर्यटन केंद्रों का व्यापक विकास करने, वैश्विक स्तर पर उनकी ब्रांडिंग और मार्केटिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

सुविधाओं और सेवाओं की गुणवत्ता के आधार पर पर्यटन केंद्रों की रेटिंग के लिए एक रूपरेखा स्थापित की जाएगी.’’ उनका कहना था कि विकास के वित्तपोषण के लिए राज्यों को समान आधार पर दीर्घकालिक ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘घरेलू पर्यटन के लिए उभरते उत्साह को संबोधित करने के लिए, लक्षद्वीप सहित हमारे द्वीपों पर पोत संपर्क, पर्यटन बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के लिए परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। इससे रोजगार पैदा करने में भी मदद मिलेगी.’’