Budget 2024: PM ग्राम सड़क योजना का चौथा चरण होगा लॉन्च, बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री का ऐलान
Union Budget 2024: बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने तमाम सेक्टर्स को लेकर बड़े ऐलान किए. इस बीच उन्होंने घोषणा की कि PM ग्राम सड़क योजना का चौथा चरण अब लॉन्च किया जाएगा.
Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं. ये एनडीए सरकार का पहला पूर्ण बजट है और बतौर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट को 7वीं बार पेश कर रही हैं. 2019 से अब तक वो 5 पूर्ण बजट और 1 अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं. बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने तमाम सेक्टर्स को लेकर बड़े ऐलान किए. इस बीच उन्होंने घोषणा की कि PM ग्राम सड़क योजना का चौथा चरण अब लॉन्च किया जाएगा.
बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण की शुरुआत की जाएगी, जिसके तहत 25,000 ग्रामीण बस्तियों को हर तरह के मौसमों के अनुकूल सड़कें उपलब्ध कराई जाएंगी. वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार में आए दिन बाढ़ आती रहती है. उन क्षेत्रों में हम सड़क के विकास पर जोर देंगे. इसके साथ ही अन्य राज्यों में भी सड़क के पुनर्निर्माण पर जोर देंगे.
वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार में बाढ़ की समस्या को कंट्रोल करने के लिए हम नेपाल में इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण में मदद करेंगे. इससे बिहार में हर साल आने वाली बाढ़ में कमी आएगी. केंद्र सरकार 11,500 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. इसके अलावा असम जो हर साल बाढ़ से प्रभावित होता है, उसे भी बाढ़ प्रबंधन और संबंधित परियोजनाओं के लिए सहायता दी जाएगी.
बता दें कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत मैदानी इलाकों में 500 से ऊपर और पहाड़ी इलाकों में 250 से ऊपर की आबादी वाले इलाकों को पक्की सड़क के माध्यम से कनेक्टिविटी प्रदान करना है. इस योजना की शुरुआत भारत सरकार ने 25 दिसंबर 2000 को की थी.