Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को कहा कि सरकार 2024-25 के लिए पूंजीगत व्यय के लिए 11.11 लाख करोड़ रुपये प्रदान करेगी. वित्त वर्ष 2025 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य अगले पांच वर्षों के लिए बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए मजबूत वित्तीय समर्थन बनाए रखना है.

4.9 फीसदी राजकोषीय घाटा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि 2024-25 के लिए राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 4.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य वर्ष 2025-26 में राजकोषीय घाटे को 4.5 प्रतिशत तक पहुंचाना है. 

कितना होगा शुद्ध बाजार उधार?

वित्त मंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में सकल तथा शुद्ध बाजार उधार क्रमशः 14.01 लाख करोड़ रुपये और 11.63 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. वित्त वर्ष 2024-25 में शुद्ध कर प्राप्तियां 25.83 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जबकि कुल प्राप्तियां 32.07 लाख करोड़ रुपये आंकी गई हैं. 

उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में कुल व्यय 48.21 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. गौरतलब है कि फरवरी 2024 में प्रस्तुत अंतरिम बजट में राजकोषीय घाटा (सरकारी व्यय और आय के बीच का अंतर) वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 5.1 प्रतिशत आंका गया था, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में यह 5.8 प्रतिशत था. 

सीतारमण ने यह भी कहा कि सरकार 60 क्लस्टरों में सूक्ष्म और लघु उद्योगों के निवेश ग्रेड ऊर्जा ऑडिट की सुविधा प्रदान करेगी.

इसके अलावा, सरकार 21,400 करोड़ रुपये की लागत से बिहार के पीरपैंती में 2,400 मेगावाट बिजली संयंत्र सहित बिजली परियोजनाओं की स्थापना करेगी.