Budget 2024: इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग पर खास फोकस, शिक्षा-स्किलिंग के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान
Budget 2024, Infrastructure: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट भाषण पढ़ रही हैं. बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि शिक्षा, स्किलिंग के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया है.
Budget 2024, Skill Development: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी 3.0 का पहला बजट भाषण पढ़ना शुरू किया है. वित्त मंत्री ने कहा है कि सरकार का फोकस रोजगार के मौके पैदा करने पर है. रोजगार के मौकों के लिए 5 स्कीम का ऐलान रोजगार के लिए सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान किया है. वहीं, शिक्षा, स्किलिंग के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. वहीं, इंफ्रास्ट्रक्चरऔर मैन्युफैक्चरिंग पर बजट में खास फोकस किया गया है. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा है कि 4.1 करोड़ युवाओं को पांच साल में दो लाख करोड़ रुपये के आवंटन से रोजगार मिलेगा, उनका कौशल बढ़ाया जाएगा.
Budget 2024, Skill Development: 1000 आईटीआई का किया जाएगा अपग्रेडेशन, एक करोड़ युवाओं को मिलेगी स्किल ट्रेनिंग
वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में हब और स्पोक व्यवस्था के तहत पांच साल में 1000 आईटीआई के अपग्रेडेशन का ऐलान किया है. इसके अलावा राज्यों और उद्योगों के सहयोग से परिणाम और गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाएगा. भारत की शीर्ष कंपनियां पांच साल में एक करोड़ युवाओं को स्किल ट्रेनिंग प्रशिक्षण देगी. पांच हजार रुपये मासिक मानदेय के साथ 12 माह की प्रधानमंत्री इंटर्नशिप मिलेगी. पांच हजार रुपए मासिक मानदेय के साथ 12 महीने की प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का ऐलान किया है.
खबर अपडेट हो रही है.