Budget 2024, Nirmala Sitaraman Schedule: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार 23 जुलाई को रिकॉर्ड सातवीं बार सदन में बजट पेश करेंगी. पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का ये पहला बजट है. ऐसे में हर किसी की निगाहें बजट घोषणाओं पर होंगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फरवरी में पेश किए अंतरिम बजट में कहा था कि चुनाव के बाद जो बजट पेश किया जाएगा, उसमें विकसित भारत 2047 का रोडमैप होगा. गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण सुबह 11 बजे शुरू होगा. जानिए मंगलवार के लिए वित्त मंत्री का पूरा शेड्यूल.         

Budget 2024, Nirmala Sitaraman Schedule: सुबह 08.40 के आसपास घर से निकलेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगलवार 23 जुलाई सुबह 8.40 के आसपास वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने घर से निकलकर मंत्रालय पहुंचेंगी.  सुबह 9 बजे वित्त मंत्री बजट बनाने वाली मंत्रालय की टीम के साथ फोटो सेशन करेंगी. इसके बाद वह राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए रवाना होंगी. सुबह 10 बजे वित्त मंत्री और वित्त राज्यमंत्री बजट के साथ संसद में एंट्री लेंगे और फोटो सेशन होगा.  इसके बाद सुबह 11 बजे वित्त मंत्री सदन में बजट पेश करेंगी और अपना बजट भाषण देंगी.

Budget 2024, Nirmala Sitaraman Schedule: 1 बजे पीएम मोदी बजट पर देंगे अपनी प्रतिक्रिया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किए जाने के बाद दोपहर 1 बजे के आसपास पीएम मोदी की बजट पर प्रतिक्रिया देंगे. दोपहर 3 बजे वित्त मंत्री अपनी टीम के साथ बजट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. लोकसभा और राज्यसभा में आम बजट पर 20-20 घंटे चर्चा होने की संभावना है, वहीं निचले सदन में रेलवे, शिक्षा, स्वास्थ्य, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) और खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालयों पर अलग से बहस होने की उम्मीद है.  

Budget 2024, Nirmala Sitaraman Schedule: लोकसभा-राज्यसभा में होगी 20-20 घंटे चर्चा

न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा को सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा में विनियोग और वित्त विधेयकों पर आठ घंटे की चर्चा और चार मंत्रालयों के कामकाज पर चार-चार घंटे की बहस होने की संभावना है. एक सरकारी सूत्र ने कहा कि आम बजट पर चर्चा के लिए 20 घंटे के आवंटित समय के दौरान विभिन्न दलों को मुद्दे उठाने का अवसर मिलेगा जिसका वित्त मंत्री सीतारमण जवाब देंगी.