Union Budget 2024: वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) आज छठवां बजट पेश करने जा रही हैं. चुनावी साल होने के कारण ये अंतरिम बजट है. पूरा बजट चुनाव के बाद नई सरकार के गठन के बाद पेश होगा. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट होने के कारण लोगों को इससे काफी उम्‍मीदें हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिलाओं की बात करें तो पिछले साल 2023 के बजट में देश की महिलाओं के लिए महिला बचत सम्मान पत्र (Mahila Samman Saving Certificate) योजना का ऐलान किया गया था. इस वन टाइम सेविंग स्‍कीम में महिलाओं को 7.5 फीसदी ब्‍याज दिया जा रहा है. इस साल भी महिला वर्ग को बजट से काफी उम्‍मीदें हैं. माना जा रहा है कि इस साल के बजट में महिलाओं के लिए कई बड़े ऐलान हो सकते हैं.

महिलाओं के लिए इन घोषणाओं की उम्‍मीद

  • महिलाओं के लिए बजट एलोकेशन में बढ़ोतरी की जा सकती है. पिछले 10 सालों में 30% एलोकेशन बढ़ा है.
  • महिलाओं के लिए डायरेक्ट कैश ट्रांसफर जैसी योजना संभव है.
  • महिलाओं के लिए कौशल विकास की योजना संभव है.
  • महिला किसानों के लिए सम्मान निधि 12 हजार तक की जा सकती है.
  • मनरेगा के लिए महिलाओं को विशेष आरक्षण और अधिक मानदेय की उम्‍मीद है. 
  • महिलाओं को ब्याज रहित लोन की पेशकश की जा सकती है.

मिल सकती है टैक्‍स में छूट 

अर्थशास्त्रियों का कहना है कि पुरानी पेंशन योजना (OPS) को लागू करने की मांग के बीच NPS (नई पेंशन प्रणाली) को आकर्षक बनाने के साथ महिलाओं के लिए अलग से कुछ कर छूट मिलने की उम्मीद है. साथ ही चुनावी वर्ष में मानक कटौती की राशि बढ़ाकर नौकरीपेशा और मध्यम वर्ग को कुछ राहत दिए जाने की भी संभावना है. 

जाने-माने अर्थशास्त्री और वर्तमान में बेंगलुरु स्थित डॉ. बी आर आंबेडकर स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स यूनिवर्सिटी के कुलपति एन आर भानुमूर्ति ने कहा कि सरकार के पिछले रुख को देखते हुए, आगामी अंतरिम बजट के लोकलुभावन होने की संभावना नहीं है. इसका कारण यह है कि प्रधानमंत्री पहले ही गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) जैसे कुछ उपायों की घोषणा कर चुके हैं, जिनके आने वाले वर्ष में भी जारी रहने की संभावना है.