Budget 2024 Exclusive: रक्षा बजट में हो सकता है इजाफा, हथियार और गोला-बारूद खरीदने के लिए होगा अलग प्रावधान
Budget 2024: इस बार करीब 6.3 लाख करोड़ रुपये का बजट डिफेंस को दिया जा सकता है. इस बीच स्पेशल एलोकेशन होगा जो कैपिटल एक्विजिशन बजट होगा.
Budget 2024: बजट में इस बार रक्षा बजट में भारी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. जी बिजनेस की एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक, इस बार डिफेंस बजट में 7 से 9 फीसदी तक बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. इस बार करीब 6.3 लाख करोड़ रुपये का बजट डिफेंस को दिया जा सकता है. इस बीच स्पेशल एलोकेशन होगा जो कैपिटल एक्विजिशन बजट होगा. इस बजट में हथियार और गोला-बारूद खरीदने के लिए अलग प्रावधान बजट में किया जाएगा.
बजट में बढ़ सकता है रक्षा आवंटन
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई 2024 को बजट पेश करेंगी. बजट में कैपिटल एक्विजिशन का बजट ₹2-2.2 लाख करोड़ तक संभव है. यह राशि 'मेक इन इंडिया' प्रॉडक्ट्स की खरीद के लिए इस्तेमाल की जाएगी. LCA Tejas MK 1, LCH प्रचंड और अन्य हथियार इस योजना के तहत खरीदे जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Bonus Alert: सिगरेट बनाने वाली कंपनी देगी मुफ्त शेयर, स्टॉक 17.5% चढ़ा, दमानी के पोर्टफोलियो में है स्टॉक
इसके साथ ही बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO), जो भारत के सीमावर्ती इलाकों में सड़क का निर्माण करती है, को रोड डेवलपमेंट के लिए अलग एलोकेशन दिया जाएगा. लगभग 5500 करोड़ रुपये का ये एलोकेश हो सकता है. BRO को को विशेष बजट सड़कों, पुलों और टनलों के निर्माण के लिए भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में दिया जाएगा.
PLI योजना की घोषणा की उम्मीद
इसके साथ ही, DRDO (डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइज़ेशन) के रिसर्च और डेवलपमेंट बजट को 10% से बढ़ाया जाएगा. इसका इस्तेमाल केवल रिसर्च के लिए किया जाएगा. पुनर्गठन के लिए विशेष पैकेज दिया जा सकता है. इसके अलावा, PLI योजना की घोषणा का अंदेशा बताया जा रहा है. जिसमें स्टील और सुपर एलॉय जो हथियार बनाने में इस्तेमाल किया जाता है, उसके लिए घोषणा की जा सकती है.