वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 में कई बड़ी घोषणाएं की. इस दौरान उन्होंने कई चीज़ों पर से कस्टम ड्यूटी घटाई तो कई चीज़ो को सस्ता किया. ठीक ऐसी ही लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं. सोने-चांदी, मोबाइल फोन्स पर से कस्टम ड्यूटी घट गई है. इससे सोना-चांदी और मोबाइल की कीमत कम हो जाएगी यानी सोना-चांदी खरीदना सस्ता होगा. जानिए बदलाव.

Item Custom Duty
सोना 6%
चांदी 6%
प्लेटिनम 6.4%
सोने पर BCD 15% से घटकर 6%
पीवीसी फ्लैक्स बैनर का आयात महंगा हुआ
कुछ टेलीकॉम इक्विपमेंट बढ़ाकर 15%
25 आवश्यक खनिज शुल्क से बाहर
कैंसर की 3 दवाएं कस्टम ड्यूटी से बाहर
मोबाइल फोन कस्टम ड्यूटी घटाई गई
मोबाइल फोन चार्जर कस्टम ड्यूटी घटाई गई
सोलर सेल और सोलर पैनल कस्टम ड्यूटी कम की गई
श्रिंप, फिश फूड घटाई गई
कैंसर की दवा कस्टम ड्यूटी कम करने की घोषणा की

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

सोना-चांदी पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 4% घटाई
सोना-चांदी पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 10% से घटाकर 6%
एग्री सेस के साथ कुल ड्यूटी 15% से घटकर 11%
बजट ऐलान के बाद सोना करीब ~2,000 लुढ़का
बजट ऐलान के बाद चांदी 3,000 से ज्यादा गिरा

सोने-चांदी पर बड़े ऐलान सोने-चांदी पर बेसिक कस्टम ड़्यूटी 4% घटाई सोने-चांदी पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 10% से घटाकर 6% एग्री सेस के साथ कुल ड्यूटी 15% से घटकर 11% बजट ऐलान के बाद सोना करीब ~2,000 लुढ़का चांदी का भाव 3,000 से ज्यादा गिरा

वित्त मंत्री ने कहा कि मेडिसिन और मेडिकल कैंसर पेशेंट को राहत देने के लिए 3 मेडिसिन पर पूरी तरह कस्टम ड्यूटी हटाई गई, एक्सरे ट्यूब पर भी ड्यूटी घटाई गई. इसके बाद देश में कैंसर की तीन दवाएं सस्ती हो जाएंगी.