Budget 2024: IT, FMCG से लेकर Pharma तक हर सेक्टर को हैं बजट से काफी उम्मीदें, देखें किसको क्या चाहिए
Budget 2024 Expectations: बजट से पहले होने वाली हलवा सेरेमनी की रस्म भी पूरी हो चुकी है. अब आने वाले बजट का इंतजार है. इस बजट से IT, FMCG से लेकर Pharma तक हर सेक्टर को काफी उम्मीदें हैं.
Budget Expectations: NDA की नई सरकार का FY2024-25 के लिए पहला पूर्ण बजट 23 जुलाई मंगलवार को पेश किया जाना है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) सातवीं बार संसद में बजट पेश करेंगी. इससे पहले वो 5 बार पूर्ण बजट और 1 बार अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं. बजट से पहले होने वाली हलवा सेरेमनी (Halwa Ceremony) की रस्म भी पूरी हो चुकी है. अब आने वाले बजट का इंतजार है. इस बजट से IT, FMCG से लेकर Pharma तक हर सेक्टर को काफी उम्मीदें हैं. माना जा रहा है कि आने वाले बजट में वित्त मंत्री कुछ बड़ी घोषणाएं भी कर सकती हैं. आइए आपको बताते हैं कि बजट 2024 से किस सेक्टर को क्या उम्मीदें हैं.
IT+ Internet + Digital
- अंतराष्ट्रीय ट्रांजैक्शन पर सेफ हारबर एलिजिबिलिटी लिमिट को मौजूदा 200 करोड़ से बढ़ाकर न्यूनतम 2,000 करोड़ होने की उम्मीद.
- डिजिटल इंफ़्रा, AI और साइबर सिक्योरिटी पर ज्यादा आवंटन की उम्मीद.
- ग्रामीण इलाकों में मर्चेंट्स के लिए ज्यादा इंसेंटिव से डिजिटल कॉमर्स बढ़ाने पर फोकस संभव.
FMCG + Retail + Jewellery
- Consumption को बढ़ाने के लिए टैक्स रेट में दी जा सकती है और छूट. लगातार इंफ़्रा के खर्च और Capex में होगी बढ़ोतरी जिससे आय और Consumption बढ़ेगा.
- Skill Upgradation, Job Creation, और MSME Development पर रहेगा फोकस.
- MGNREGA का आवंटन बढ़ने की उम्मीद जिससे ग्रामीण में आय बढ़ेगी.
- Cigarettes पर टैक्स में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं.
- 80c की लिमिट बढ़ाने की उम्मीद.
Telecom
- मौजूदा फंड ख़त्म होने तक USOF (Universal Service Obligation Fund) के लिए AGR का 5% हिस्सा निकलने के नियम को रद्द करने की मांग.
- 4G/5G टेलीकॉम गियर पर ड्यूटी हटाने की उम्मीद .
- लाइसेंस फीस को 3% से घटाकर 1% होने की उम्मीद.
Education
- Education सेक्टर को ज्यादा आवंटन मिलने की उम्मीद. FY25 में सेक्टर को 1.24 लाख करोड़ आवंटित किया गया था.
- National Education Mission पर ज्यादा आवंटन संभव.
- डिजिटल इंफ़्रा, AI और अंतराष्ट्रीय कोलैबोरेशन पर फोकस बढ़ाने की उम्मीद.
- ऑनलाइन एजुकेशन पर GST को 18% स्लैब को कम करने की उम्मीद.
- एजुकेशन लोन पर ब्याज दरें कम करने की संभावना.
Pharma + Healthcare
- R&D and innovation को बढ़ावा देने के लिए आवंटन बढ़ाने की उम्मीद.
- Healthcare sector में PLI scheme के संभावित विस्तार की उम्मीद.
- Pharmaceuticals and Medical Devices के घरेलु उत्पादन को बढ़ने के लिए PLI को बढ़ाया जा सकता है.
- Ayushman Bharat - Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana का आवंटन बढ़ने की उम्मीद, साथ ही serious diseases की कवरेज को बढ़ाए जाने की उम्मीद है.