Budget 2023: 1 फरवरी 2023 को देश में बजट पेश होगा. भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. उससे पहले हमारा ये जानना जरुरी होता है कि आखिर बजट होता क्या है और बजट पेश करने का मकसद क्या होता है. बजट में आम आदमी के लिए क्या है, इस सवाल के उत्तर में आइए हम आसान भाषा में यह समझते है.

पहले समझते है कि बजट क्या होता है?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर कोई व्यक्ति या फिर संस्थान किसी टाइम पीरियड के लिए बजट बना रही है तो इसका मतलब ये होता है कि वो अनुमान लगा रहे है कि इस टाइम पीरियड में उनकी आय कहा-कहा से होगी और उसको वो कहा पर खर्च करेंगे.

बजट का असल मकसद क्या है?

हर साल के लिए सरकार पहले ही योजना बना लेती है. इसमें सरकार की इनकम के स्त्रोत जैसे- अलग-अलग टैक्स की वसूली, राजस्व से आय, सरकारी फीस-जुर्मना, डिविडेंड, दिए गए कर्ज पर ब्याज जैसी सभी इनकम शामिल होती हैं. इन इनकम को वापस जनता के लिए लगाना बजट का मुख्य उद्देश्य होता है.

और किन बातों पर रहता है फोकस?

  • आर्थिक विकास की दर मे वृद्धि करना.
  •  गरीबी और बेरोजगारी को दूर करना.
  •  असमानताओ को दूर कर इनकम का सही योजनाओं में इस्तेमाल.
  •  बाजार में मूल्य और आर्थिक स्थिरता बनाए रखना.
  •  सभी क्षेत्रों रेल, बिजली, वित्त, अनाज, खाद्यपदार्थ, बैंकों के लिए भी फंड का आवंटन.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें