Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आम बजट में कई बड़ी योजनाओं को लेकर एलान किया. इनमें पीएम आवास योजना और हर घर तक नल से पीने का पानी पहुंचाने की योजनाएं भी शामिल हैं. साथ ही बजट में 'नल से जल योजना' के लिए 60 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. इसके तहत अब तक 8.7 घर कवर हो चुके हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिर्फ पिछले 2 साल में इस स्कीम के तहत 5.5 करोड़ घरों को नल का पानी मुहैया कराया गया है. 2022-23 में 3.8 करोड़ परिवारों को कवर करने के लिए इस रकम का आवंटन किया गया है. वहीं निर्मला सीतारमण ने कहा कि PM आवास स्कीम के लिए इसका फायदा शहरी और ग्रामीण, दोनों इलाके के लोगों को मिलेगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आपको बता दें कि पानी के लिए ‘हर घर नल से जल’ (Har Ghar Nal Se Jal) भारत सरकार द्वारा साल 2019 में शुरू की गई थी. इसका उद्देश्य हर ग्रामीण घर में 2024 तक नल का पानी उपलब्ध कराना है. वित्त मंत्री ने 2019 के केंद्रीय बजट में इस योजना की घोषणा की थी. हर घर जल तब से राज्यों के साथ साझेदारी में लागू किया जा रहा है. इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण भारत के सभी घरों में 2024 तक घरेलू नल कनेक्शन के जरिए सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल मुहैया कराना है. इसके तहत भूजल प्रबंधन, जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन आदि शामिल हैं.