Budget 2021: बजट में बुजुर्गों को बड़ी राहत, लेकिन समझिए क्या है पेंच
Budget 2021: बुजुर्गों को नहीं भरना होगा टैक्स रिटर्न, बजट में मिली बड़ी राहत दी है. उन्होंने ऐलान किया कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ऐसे सीनियर सिटिजन को इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरना होगा जिनकी उम्र 75 साल से ज्यादा है.

बजट में बुजुर्गों को बड़ी राहत (फोटो - पिक्साबे )
Budget 2021: वित्त मंत्री ने बजट में 75 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को बड़ी राहत दी है. इन्हें अब ITR नहीं भरना होगा. हालांकि ये राहत सिर्फ उन बुजुर्गों के लिए है जो या तो पेंशन धारी हैं या ब्याज से होने वाली कमाई पर निर्भर हैं.75 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के लिए टैक्स रिटर्न भरना किसी चुनौती से कम नहीं होता है.
बुजुर्गों को बड़ी राहत Great relief to the elderly
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि जब दुनिया इतने बड़े संकट से गुजर रही है, तब सभी की नजरें भारत पर हैं. ऐसे में हमें अपने टैक्सपेयर्स को सभी सुविधाएं देनी चाहिए. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल ऐलान किया. 75 साल से अधिक उम्र वाले सीनियर सिटीजन को अब टैक्स में राहत दी गई है. अब 75 साल से अधिक उम्र वालों कों ITR नहीं भरना होगा. हालांकि, ये सिर्फ पेंशन लेने वालों को लाभ मिलेगा. निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि एनआरआई लोगों को टैक्स भरने में काफी मुश्किलें होती थीं, लेकिन अब इस बार उन्हें डबल टैक्स सिस्टम से छूट दी जा रही है.
रिसर्च पर ज्यादा खर्ज होगा Research will cost more
वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि नेशनल रिसर्च फाउंडेशन पर अगले 5 साल में ₹50,000 करोड़ खर्च होंगे. डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए ₹1500 करोड़ आवंटित किए गए हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि ट्राइब्यूनल्स के कामकाज को सुधारेंगे. कॉन्ट्रैक्ट विवाद जल्द सुलझाने के लिए बड़े पैमाने पर सुधार करेंगे.
TRENDING NOW

बिना एक भी टिकट बेचे पैसेंजर्स से कमा लिए ₹2.70 करोड़, जानें कैसे सेंट्रल रेलवे ने कर दिया ये कारनामा

वीकेंड में इस कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 265% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

Income Tax के रडार पर हैं 40 हजार टैक्सपेयर्स, जानिए इन्होंने की क्या गलती, जिसके चलते होने वाली है कार्रवाई!

45 के करीब पहुंच गई है उम्र और अब तक नहीं की रिटायरमेंट प्लानिंग? ये तरीका आजमाइए, 60 तक जोड़ लेंगे सवा करोड़ से ज्यादा
इंश्योरेंस सेक्टर के लिए बड़ा ऐलान Big announcement for the insurance sector
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इंश्योरेंस सेक्टर को बड़ी राहत दी है. वित्त मंत्री ने Union Budget 2021 पेश करते समय ऐलान किया कि अब इंश्योरेंस क्षेत्र में 74 फीसदी तक FDI हो सकेगी. पहले यहां पर सिर्फ 49 फीसदी तक की ही इजाजत थी. इसके अलावा निवेशकों के लिए चार्टर बनाने का ऐलान किया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्टार्ट अप कंपनियों के लिए ऐलान किया. इसके तहत करीब एक फीसदी कंपनियों को बिना किसी रोक-टोक के शुरुआत में काम करने की मंजूरी दी जाएगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि विनिवेश के लिए सरकार लगातार काम कर रही है, कई कंपनियों की प्रक्रिया इस साल पूरी हो जाएगी. वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि इसी वर्ष LIC के आईपीओ को बाजार में लाया जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
05:38 PM IST