Budget 2021-22: Loan पर टैक्स छूट 1 साल के लिए बढ़ी, लेकिन मोबाइल हो जाएंगे महंगे
Budget 2021-22: फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2021 को संसद में देश का आम बजट (Union Budget 2021) पेश कर रही हैं.
Budget 2021-22: फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2021 को संसद में आम बजट (Union Budget 2021) पेश कर रही हैं. बजट भाषण में उन्होंने कहा कि देश बहुत बड़ी महामारी की चपेट से बाहर आया है. Lockdown के दौरान 8 करोड़ लोगों को मुफ्त गैस दी गई, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया गया. मुश्किल हालात में तैयार किया गया बजट, देश में कोरोना से मृत्यु दर सबसे कम थी. पेश हैं उनके भाषण के मुख्य अंश:
12:47 बजे : फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने कहा कि
- 1 अक्टूबर 2021 से कस्टम ड्यूटी का नया स्ट्रक्चर
- #GST प्रक्रिया को और आसान करेंगे
- कुछ मोबाइल पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी 2.5% तक बढ़ाएंगे
- एलॉय, स्टील पर कस्टम ड्यूटी 7.5% तक घटाएंगे
- गोल्ड, सिल्वर पर इंपोर्ट ड्यूटी रेशनलाइज करेंगे
- चुनिंदा ऑटो पार्ट्स पर 15% कस्टम ड्यूटी लगेगी
- कॉटन पर 10% कस्टम ड्यूटी लगेगी
- सिल्क पर 15% कस्टम ड्यूटी लगेगी
- एग्री इंफ्रा डेवलपमेंट सेस लगाने का प्रस्ताव
12:43 बजे : फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने कहा कि सस्ते घरों के लोन पर मिलने वाली 1.5 लाख रुपये की टैक्स छूट 2022 तक जारी रहेगी. पेंशन से हुई इनकम पर भी टैक्स नहीं देना होगा. स्टार्टअप शुरू करने वालों के लिए अच्छी खबर, 31 मार्च 2022 तक कोई टैक्स नहीं देना होगा. REITs, InViTs के डिविडेंट पर टैक्स नहीं देना होगा.
12:35 बजे : फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने कहा कि
- FRBM एक्ट में संशोधन करेंगे
- बजट के जरिए खाद्य सब्सिडी दी जाएगी
- स्मॉल सेविंग फंड से खाद्य सब्सिडी नहीं दी जाएगी
- टैक्स कंप्लायंस बढ़ाने के लिए सुधार करेंगे
- चाय बागान कर्मियों के लिए ₹1000 करोड़ आवंटित
12:30 बजे : FM का बजट का सबसे खास ऐलान-75 साल से ऊपर के लोगोंं को टैक्स रिटर्न भरने से छूट
- 75 साल से ज्यादा उम्र वालों पर कोई टैक्स नहींं
- 75 साल से ज्यादा के पेंशनधारकों से कोई टैक्स नहीं
- नेशनल रिसर्च फाउंडेशन पर अगले 5 साल में ₹50,000 करोड़ खर्च होंगे
- डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए ₹1500 करोड़ आवंटित
- ट्राइब्यूनल्स के कामकाज को सुधारेंगे
- कॉन्ट्रैक्ट विवाद जल्द सुलझाने के लिए सुधार करेंगे
12:20 बजे : चाय बागान कर्मियों के लिए ₹1000 करोड़ आवंटित
- डिजिटल जनगणना पर ₹3,768 करोड़ का आवंटन
- चाय बागान कर्मियों के लिए ₹1000 करोड़ आवंटित
- FY21 में वित्तीय घाटा GDP का 9.5% रहेगा
- FY22 में 6.8% वित्तीय घाटे का लक्ष्य
- FY22 में ₹12 लाख करोड़ का कर्ज लेंगे
12.10 बजे : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा
- माइक्रो इरिगेशन का आवंटन दोगुना होकर ₹10,000 करोड़
- स्टार्टअप के लिए मार्जिन मनी 25% से घटाकर 15%
- लेह में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाएंगे
- FY22 में MSME के लिए ₹15,700 करोड़ का आवंटन
12: 04 बजे : गेहूं किसानों को FY21 में ₹75,000 करोड़ से ज्यादा का भुगतान: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
- किसान कर्ज के लिए ₹16.5 लाख करोड़ का प्रावधान
- ग्रामीण इंफ्रा पर ₹40,000 करोड़ खर्च होंगे
- 1 हजार नई ई-मंडियां खोली जाएंगी
- APMC के लिए एग्री इंफ्रा फंड का ऐलान
- 5 नए फिशिंग हब खोले जाएंगे
12:02 बजे : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि लैंड मोनेटाइजेशन के लिए SPV बनाएंगे
- गेहूं किसानों को FY21 में ₹75,000 करोड़ से ज्यादा का भुगतान
- किसानों को लागत से डेढ़ गुना ज्यादा भाव दिया
- धान किसानों को FY21 में ₹1.7 लाख करोड़ से ज्यादा भुगतान
11:54 बजे :वित्त मंत्री के मुताबिक-1 जनरल इंश्योरेंस कंपनी का भी विनिवेश होगा
- FY22 में BHEL, SCI, कॉनकॉर, एयर इंडिया और BPCL का विनिवेश पूरा होगा
- नीति आयोग PSU स्ट्रैटेजिक विनिवेश की लिस्ट बनाएगी
- FY22 में 2 PSU बैंकों में विनिवेश करेंगे
11:52 बजे : फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने कहा कि PSU बैंकों में ₹20,000 करोड़ की पूंजी डालेगी.
- SME के लिए पूंजी, रेवेन्यू की सीमा बढ़ेगी
- NCLT के लिए ई-कोर्ट का गठन
- MSME के डेट रिजॉल्यूशन में सुधार करेंगे
- FY22 में 2 PSU बैंकों में विनिवेश करेंगे
11:50 बजे : फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने कहा कि 7 बड़े पोर्ट्स प्रोजेक्ट्स को PPP के तहत निजी हाथों में सौंपेंगे
- शिप रिसाइक्लिंग को बढ़ावा देंगे
- 1 करोड़ नए परिवारों को उज्ज्वला स्कीम से जोड़ेंगे
- कश्मीर क्षेत्र में गैस पाइपलाइन का विस्तार करेंगे
- सिक्योरिटीज मार्केट के लिए एक कानून बनाएंगे
- इंश्योरेंस सेक्टर में 74% FDI को मंजूरी
- गोल्ड एक्सचेंज को SEBI रेगुलेट करेगा
- बैड बैंक का ऐलान
- NPA के लिए AMC बनाएंगे
11:48 बजे : सरकारी बस सेवा पर ₹18,000 करोड़ खर्च करेंगे. इंश्योरेंस में 74% FDI को मंजूरी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
11:45 बजे : फाइनेंस मिनिस्टर ने कहा कि FY22 में कुल ₹35 लाख करोड़ का बजट
- FY22 में विनिवेश लक्ष्य ₹1.75 लाख करोड़
- FY22 में हाइड्रोजन एनर्जी मिशन लॉन्च करेंगे
- FY22 में पावर सेक्टर के लिए ₹3.1 लाख करोड़ का आवंटन
11:42 बजे : रेल बजट पर ₹1.1 लाख करोड़ का खर्च करेंगे
- 2023 तक 100% ट्रेनें बिजली से चलेंगी
- सरकारी बस सेवा पर ₹18,000 करोड़ खर्च करेंगे
- चेन्नई, बंगलुरू, नागपुर और नासिक मेट्रो का विस्तार होगा
11:37 बजे : ईस्टर्न, वेस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर 2022 तक पूरा होगा: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
- सड़क मंत्रालय ₹1.18 लाख करोड़ खर्च करेगी
- इंफ्रा पर कुल ₹5.5 लाख करोड़ खर्च होंगे
11:34 बजे : मार्च 2022 तक 8500 KM हाईवे बनाएंगे, FM का बड़ा ऐलान
- कई और एयरपोर्ट्स का निजीकरण होगा
- कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ाकर ₹5.5 लाख करोड़
- PSUs के वेयरहाउस को मोनेटाइज करेंगे
- FY21 में वित्तीय घाटा GDP का 9.5% रहेगा
- FY22 में 6.8% वित्तीय घाटे का लक्ष्य
11:30 बजे : फाइनेंस मिनिस्टर ने कहा कि PSU एसेट्स के मोनेटाइजेशन पर फोकस रहेगा. डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी में ₹20,000 करोड़ का निवेश. रेलवे फ्रेट कॉरिडोर में निजी निवेश लाएंगे. InvIT, REITs नियमों में सुधार करेंगे.
11:25 बजे :Nirmala Sitharaman ने कहा कि 4 नए वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट खोलेंगे. कोरोना वैक्सीन के लिए ₹35,000 करोड़ आवंटित हैं -FY22 में स्वास्थ्य पर ₹2.24 लाख करोड़ खर्च करेंगे
- मेगा टेक्साटाइल पार्क बनाएंगे
11:22 बजे : फाइनेंस मिनिस्टर ने कहा
- 17 नए हॉस्पिटल्स जल्द शुरू होंगे
- सभी राज्यों का इंटीग्रेटेड डेटा बेस बनाएंगे
- अर्बन जल जीवन मिशन लॉन्च करेंगे
- जल जीवन मिशन ₹2.87 लाख करोड़ खर्च होंगे
- वॉलेंटरी स्क्रैपेज पॉलिसी लॉन्च करेंगे
11: 18 बजे : स्वास्थ्य योजना पर ₹64,180 करोड़ खर्च होंगे. 17000 ग्रामीण, 11000 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों को मजबूत करेंगे- FM
11:15 बजे : मौजूदा बजट हेल्थकेयर, R&D के नाम होगा, मौजूदा बजट हेल्थकेयर, R&D के नाम होगा- वित्त मंत्री
11:12 बजे : Fin Min ने कहा कि MSME, खनन श्रेत्र में कई टैक्स सुधार किए, इस साल कई महत्वपूर्ण फैसले लेंगे.
11.00 बजे : फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने Budget Speech शुरू की.
10.48 बजे : कैबिनेट बैठक खत्म. कैबिनेट ने बजट पर औपचारिक मुहर लगाई. अब थोड़ी देर में वित्त मंत्री लोकसभा में बजट पेश करेंगी.
10:15 बजे : संसद भवन में कैबिनेट मीटिंग शुरू. यह बैठक करीब आधा घंटा चलेगी. उसके बाद फाइनेंस मिनिस्टर लोकसभा में बजट पेश करेंगी. बैठक में वित्त मंत्री, प्रधानमंत्री मौजूद
10:12 बजे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद भवन पहुंचे, थोड़ी देर में शुरू होगी कैबिनेट की बैठक. बजट पर कैबिनेट की बैठक में मुहर लगेगी.
10:03 बजे : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन से निकलकर संसद भवन पहुंच चुकीं हैं. यहां पर कैबिनेट की बैठक होगी. इसके बाद लोकसभा में सुबह 11 बजे बजट भाषण शुरू होगा.
09:35 बजे : बजट पूरी तरह से पेपरलेस (Digital Budget 2021) है, इसलिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मेड इन इंडिया टैब में बजट को पढ़ेंगी. ये डिजिटल इंडिया को प्रोत्साहन देने वाला कदम है.
09:25 बजे : ज़ी बिजनेस से एक्सक्लूसिव बातचीत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि यूनियन बजट मेड इन इंडिया टैबलेट में पेश किया जाएगा
09:23 बजे : राष्ट्रपति भवन से निकलकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 10 बजे संसद भवन पहुंचेंगी
09:17 बजे : बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी के साथ शुरुआत हुई है. सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा तेजी के साथ खुला है, निफ्टी में 100 अंकों से ज्यादा का उछाल है.
09:00 बजे : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना
08:53 बजे : वित्त मंत्रालय में चल रही बैठक के बाद थोड़ी देर में राष्ट्रपति भवन के लिए निकलेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
08:50 बजे : वित्त मंत्रालय में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बैठक कर रहीं हैं
08:49 बजे : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं
08:45 बजे : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने घर से निकलीं, थोड़ी देर में वित्त मंत्रालय पहुंचेंगी
08:44 बजे : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में अपने घर से निकलेंगी
08:40 बजे : वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान, आत्मनिर्भर भारत वाला बजट होगा
08:38 बजे : वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर वित्त मंत्रालय पहुंचे
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें