बजट 2020: कैसे मिलेगी ग्रोथ को रफ्तार, सरकार से क्या चाहता है बाजार? नीलेश शाह से जानिए
ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बातचीत में नीलेश शाह ने कहा सरकार से बाजार को बड़ी उम्मीदें हैं. यही वजह है कि बजट में ग्रोथ पर ज्यादा रहेगा.
बजट से क्या हैं बाजार की उम्मीदें? सरकार के किन फैसलों से आ सकती है इकोनॉमी में रफ्तार? ज़ी बिज़नेस के खास शो 'मार्केट मांगे मोर' में कोटक AMC के MD नीलेश शाह ने इस पर खुलकर बात की. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बातचीत में नीलेश शाह ने कहा सरकार से बाजार को बड़ी उम्मीदें हैं. यही वजह है कि बजट में ग्रोथ पर ज्यादा रहेगा. इकोनॉमी को रफ्तार देने के लिए बड़े फैसले हो सकते हैं.
सरकार से बाजार को बड़ी उम्मीदें.
- बजट में सरकार को आय बढ़ानी होगी.
- ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए बजट में इनोवेशन करने होंगे.
- कर्मचारी वर्ग पर टैक्स का बोझ ज्यादा.
- खेती से आय बताने को लेकर फैसला जरूरी.
- कई चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ सकते हैं.
- 5 साल बाद एग्री इनकम पर भी टैक्स लगा सकते हैं.
टैक्स सिस्टम में क्या होना चाहिए बदलाव?
- टैक्स सिस्टम में और पारदर्शिता लानी होगी.
- पारदर्शिता आने से टैक्स कलेक्शन बढ़ेगा.
- एसेट्स बेचकर पूंजी जुटाने पर जोर देना चाहिए.
- PSU में विनिवेश कर पूंजी जुटाना चाहिए.
- कस्टोडियन एसेट्स को बेचकर फंड जुटाएं.
- कस्टोडियन प्रॉपर्टीज की मार्केट वैल्यू `1 Lk Cr.
- कस्टोडियन प्रॉपर्टीज की बिक्री जरूरी.
विनिवेश को लेकर क्या होना चाहिए प्लान?
- मौजूदा साल में विनिवेश का लक्ष्य हासिल होना मुश्किल.
- आगे विनिवेश लक्ष्य हासिल करने पर जोर देना होगा.
- बजट को बैलेंस करने के लिए विनिवेश अहम.
- भारत में विदेशी निवेश लगातार बढ़ रहा है.
- FDI निवेश बढ़ाने पर और जोर देना चाहिए.
ग्रोथ को कैसे मिलेगी रफ्तार?
- वित्तीय घाटे के आंकड़े में बढ़ोतरी होगी.
- खर्च में बढ़ोतरी कर ग्रोथ को बढ़ावा दिया जाए.
- अगले 2-3 साल वित्तीय घाटे पर दबाव बना रहेगा.
- वित्तीय घाटा बढ़ने से बाजार को झटका लगेगा.
- बाजार में निवेशकों को भरोसा देने की जरूरत है.
- आगे वित्तीय घाटे को कम किया जाएगा.
- ग्रोथ बढ़ने से बाजार में भी तेजी आएगी.
- सरकारी खर्च बढ़ाने से ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा.
- सरकारी पैसे का इस्तेमाल सही प्रोजेक्ट पर हो.
बजट में कहां रहना चाहिए फोकस?
- जीरो बेस बजट पर फोकस करना होगा.
- GiveItUp से 1 करोड़ लोगों ने सब्सिडी छोड़ी.
- जीरो बेस बजट से सरकार के पास ज्यादा रकम आएगी.
- सरकारी योजनाओं में लीकेज को रोकना होगा.
इनकम टैक्स के मोर्चे पर सरकार देगी राहत?
- निजी इनकम टैक्स में सरकार राहत दे सकती है.
- इकोनॉमी की ग्रोथ के लिए इनकम टैक्स घटाना होगा.
- इनकम टैक्स घटने से खपत में बढ़ोतरी होगी.
- कम आय वाले लोगों का इनकम टैक्स घटाना होगा.
निवेश पर देना होगा जोर
- पिछले 8 साल में सोने पर $800 बिलियन खर्च हुए.
- सोने पर आयात की बजाय इंफ्रा पर खर्च करना जरूरी.
- $800 बिलियन इंफ्रा पर खर्च होते तो डबल डिजिट में ग्रोथ होती.
- देश का पैसा देश में ही निवेश कराने पर जोर देना होगा.
- MFs, FD और इंश्योरेंस में निवेश नियन आसान करने होंगे.
- वित्तीय जागरूकता बढ़ाने से निवेश बढ़ेगा.
बजट से बाजार को क्या हैं उम्मीदें?
बजट में LTCG में राहत से बाजार के सेंटिमेंट सुधरेंगे.
STT में राहत मिलने की उम्मीद ज्यादा नहीं.
बजट के बाद भी कई बड़े फैसले लेने होंगे.
बजट अच्छा आने पर बाजार के सेंटिमेंट में सुधार होगा.
सेंटिमेंट सुधरने से बाजार में निवेश बढ़ेगा.
बाजार में तेजी लाने के उपाय
1. बाजार में निवेश बढ़ाएं
2. सेंटिमेंट में सुधार करें
3. इकोनॉमी को बूस्ट दें
कौन से सेक्टर पर रखना होगा फोकस?
- बजट में DDT पर राहत मिलने की उम्मीद कम.
- DDT पर राहत मिलेगी तो बाजार के लिए अच्छा.
- वित्तीय घाटे के दबाव के चलते DDT में राहत की उम्मीद कम.
- बैंकों में क्रेडिट फ्लो कम हुआ.
- क्रेडिट साइकल बढ़ने से इकोनॉमी को सहारा मिलेगा.
- NBFCs, रियल्टी को सबसे ज्यादा राहत की जरूरत.
- रियल एस्टेट सेक्टर की स्थिति काफी खराब.
- RERA की वजह से प्रोजेक्ट डेवलपर्स पर ज्यादा दबाव.
- रियल एस्टेट में क्रेडिट फ्लो बढ़ाने पर जोर देना होगा.
- अटके प्रोजेक्ट जल्द पूरे होने से भी फायदा मिलेगा.
- NBFCs में नकदी की समस्या अभी भी बरकरार.
- NBFCs, रियल्टी को राहत से इकोनॉमी को बूस्ट मिलेगा.
रियल एस्टेट को बाजार से क्या हैं उम्मीदें
- बजट में रियल एस्टेट के लिए बड़ी राहत की जरूरत.
- रियल्टी में निवेश के लिए आकर्षक योजनाएं लानी होगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
निवेशकों के लिए क्या हैं टिप्स?
- निवेशक बाजार में अभी भी निवेश कर सकते हैं.
- बजट से ज्यादा एसेट एलोकेशन पर फोकस करें.
- निवेश के लिए हमेशा अच्छे शेयर मौजूद.
इकोनॉमी में ग्रोथ कैसे आएगी?
- बजट में इकोनॉमी की ग्रोथ के लिए फैसले लिए जाएंगे.
- हाल ही में इकोनॉमी के लिए कई फैसले लिए.
- कुछ और बड़े फैसले लेने की उम्मीद.
- 'ईज ऑफ डुईंग बिजनेस' पर फोकस बढ़ाना होगा.