Union Budget 2020: बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने टेक्नोलॉजी सेक्टर के लिए भी खास घोषणाएं की हैं. बजट (#BudgetOnZee)  में उन्होंने टेक्नोलॉजी (technology) पर जोर देते हुए कहा कि सरकार भारतनेट (Bharatnet) के लिए 6000 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. इस घोषणा से देशभर के 1 लाख ग्राम पंचायत को कनेक्ट करने में मदद मिलेगी. सीतारमण ने बजट में कहा कि डेटा अब नया तेल है. इसी तरह सरकार क्लवांटम टेक्नोलॉजी (quantum technology) में अगले पांच साल में 8000 करोड़ रुपये खर्च करेगी. यह पैसा नेशनल मिशन फॉर क्वांटम टेक्नोलॉजी एंड एप्लिकशन पर खर्च होंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में आम बजट पेश करते हुए कहा कि नए इंजीनियरों को शहरी स्थानीय निकायों में एक साल के लिए इंटर्नशिप करने का मौका दिया जाएगा. देशभर में डेटा सेंटर पार्क बनाए जाएंगे. इससे आंगनवाड़ी, डाकघर, पुलिस स्टेशन, ग्राम पंचायतों को डिजिटल कनेक्टिविटी मिलेगी. इसी तरह, वित्त वर्ष 2020-21 के आम बजट में मोबाइल फोन, सेमी कंडक्टर एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के विनिर्माण के लिये एक नई योजना का प्रस्ताव किया गया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में अपना दूसरा बजट पेश करते हुए कहा कि घरेलू विनिर्माण को बढ़ाने तथा इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण में निवेश आकर्षित करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य हर जिले को निर्यात का केंद्र बनाने की है. सीतारमण ने कहा कि सरकार का लक्ष्य राज्यों के स्तर पर मंजूरियां देने की व्यवस्था बहाल करने की है. उन्होंने कहा कि निवेशकों को नि:शुल्क निवेश परामर्श देने के लिये सरकार राज्यस्तरीय निवेश मंजूरी सेल बनाने का लक्ष्य बना रही है.