Budget 2020: होम इंश्योरेंस पर मिल सकती है टैक्स में राहत, मोदी सरकार का बड़ा प्लान
स्वास्थ्य बीमा की तर्ज पर होम इंश्योरेंस के प्रीमियम में भी टैक्स में राहत देने की योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है.
मोदी सरकार (Modi Government) अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट (Budget 2020) पेश करने जा रही है. 1 फरवरी को संसद में पेश होने वाले बजट की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. एक तरफ जहां बजट से आम आदमी से लेकर कारोबारी, नौकरीपेशा जगत को लोगों को कुछ न कुछ उम्मीदें हैं, वहीं सरकार भी कुछ बड़े ऐलान की तैयारी में है.
जानकारी मिली है कि सरकार इस बजट में बीमा सेक्टर (Insurance Sector) को लेकर एक बड़ा फैसला करने जा रही है, जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी. वित्त मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार बजट में होम इंश्योरेंस (Home Insurance) के प्रीमियम में 10 हजार रुपये तक की टैक्स छूट (Tax Rebate) दे सकती है. स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) की तर्ज पर होम इंश्योरेंस के प्रीमियम में भी टैक्स में राहत देने की योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है.
जानकार बताते हैं कि इसके लिए सरकार या तो आयकर की धारा 80D की लिमिट बढ़ा सकती है या फिर अलग सेक्शन में राहत दी जा सकती है.
अगर सरकार यह कदम उठाती है तो निश्चित ही लोगों में घर के बीमा को लेकर जागरुकता बढ़ेगी. अभी हमारे यहां घर के बीमा का चलन बहुत कम है. अगर लोग घरों के बीमा को लेकर जागरुक होते हैं तो प्राकृतिक आपदा जैसे- बाढ़, भूकंप और आग लगने आदि से होने वाले प्रॉपर्टी के नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
होम इंश्योरेंस प्राकृतिक आपदाओं के दौरान होने वाले घरों के नुकसान को कम करने में मददगार साबित होता है.