Budget 2020: बाजार के एक्शन की हर अपडेट 1 फरवरी को दिनभर सिर्फ Zee Business पर अनिल सिंघवी के साथ
बजट को लेकर आम आदमी से लेकर कारोबारी, नौकरीपेशा तक समाज के हर वर्ग को कुछ न कुछ उम्मीदें हैं, लोगों के कुछ सवाल भी हैं.
1 फरवरी को मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करने जा रही है. इस बजट को लेकर आम आदमी से लेकर कारोबारी, नौकरीपेशा तक समाज के हर वर्ग को कुछ न कुछ उम्मीदें हैं, लोगों के कुछ सवाल भी हैं.
सवा सौ करोड़ देशवासी है और बजट को लेकर सवाल सिर्फ 5 हैं-
1- आपका मेरा टैक्स घटोगा क्या?
2- नौकरियां बढ़ेंगी क्या?
3- LTCG और STT हटेगा क्या?
4- प्रॉपर्टी मार्केट चमेकगा क्या?
5- और, छोटे कारोबारियों को राहत मिलेगी क्या?
इन सवालों के जवाब जानने के लिए देखें 1 फरवरी को देखें 'बजट 2020' सिर्फ ज़ी बिजनेस पर.
ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी बजट के हर ऐलान का बारिक विशलेषण तो करेंगे ही साथ में आपको बताएंगे कि बाजार चढ़ेंगे क्या?
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बजट वाले दिन ज़ी बिजनेस पर समझें Budget 2020 आसान और सरल भाषा में, साथ ही पाएं बाजार के एक्शन की हर अपडेट. यहां आपको मार्केट गुरु अनिल सिंघवी और बाजार के दिग्गजों देंगे हर पल की खबर और बताएंगे खबर का क्या होगा असर.