केंद्रीय Budget 2020: 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का लक्ष्य
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को सत्र 2020-2021 के लिए संसद में बजट (#BudgetOnZee) पेश कर दिया. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को सत्र 2020-2021 के लिए संसद में बजट (#BudgetOnZee) पेश कर दिया. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने बताया कि FY14-19 में 7.4% औसत जीडीपी रही है. भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है. पिछले 5 साल में सरकारी कर्ज 3.5% घटा है. मार्च 2019 तक जीडीपी के 48.7% बराबर कर्ज हो गया है.
बजट की खास बातें
आंत्र्पयोर्नस को बढ़ावा देने की ज़रुरत
2020 में जीएसटी का आसान वर्जन आएगा
बजट की थीम सबका साथ सबका विकास
इंफास्ट्रक्चर को सुधारा जाएगा
डिजीटल गर्वेनस से डिलीवरी में सुधारpmay में ऐताहासिक कामयाबी मिली है
27 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकाले है
4 साल में GST में 60 लाख टैक्सपेयर्स जुडे
गरीबों के विकास के लिए काम जरूरी
Watch Budget 2020 Live TV Streaming Below on Zee Business
बजट भाषण से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर बजट से पहले राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने पहुंचे. उसके बाद उन्होंने कैबिनेट बैठक में हिस्सा लिया और फिर लोकसभा में बजट पेश किया. उन्होंने बजट भाषण में कहा कि GST का कलेक्शन लगातार बढ़ रहा है. हाल ही में 1 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार हो गया है. जीएसटी काउंसिल की तरफ से लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है. एक पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था कि सरकार की तरफ से भेजा गया पैसा गरीबों तक नहीं पहुंचता है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने इस दुविधा को दूर किया. अब लोगों के खाते में सीधे पैसे जाते हैं.
#BudgetOnZee सिर्फ ज़ी बिज़नेस पर देखिए बजट 2020 का लाइव प्रसारण. आसान भाषा में समझाएंगे बजट भाषण और बजट की बारिकियां. देश के आम नागरिक से लेकर शेयर बाजार तक की जानकारी आपको सरल ढंग से दी जाएगी.