वित्त मंत्री निर्मला सितारमण कल 2020-21 के लिए सरकार का बही-खाता (यूनियन बजट) पेश करेंगी. देश की आर्थिक तरक्की के लिए इसे रोडमैप बजट माना जा रहा है. इकोनॉमिक सर्वे से भी इशारा मिला है कि सरकार ग्रोथ को रफ्तार देने वाला बजट पेश कर सकती है. यही वजह है कि शनिवार सुबह से ही सबकी निगाहें सिर्फ वित्त मंत्री की तरफ देख रही होंगी. वित्त मंत्री का बजट के दिन का शेड्यूल तैयार हो चुका है. आइये नजर डालते हैं टाइमलाइन पर...

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

#BudgetOnZee सिर्फ ज़ी बिज़नेस पर देखिए बजट 2020 का लाइव प्रसारण. आसान भाषा में समझाएंगे बजट भाषण और बजट की बारिकियां. देश के आम नागरिक से लेकर शेयर बाजार तक की जानकारी आपको सरल ढंग से दी जाएगी.

टाइमलाइन

सुबह 8:30 बजे- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह करीब 8:30 बजे अपने निवास 15 सफदरजंग रोड से वित्त मंत्रालय नार्थ ब्लॉक (North block) के लिए रवाना होंगी.

सुबह 9:15 बजे- नॉर्थ ब्लॉक में बजट की अंतिम औपचारिकता पूरी करने के बाद वित्त मंत्री और वित्त राज्य मंत्री पूरी बजट टीम के साथ बही खाता लिए नॉर्थ ब्लॉक पर मीडिया को फोटो खींचने का मौका देंगी.

सुबह 9:30 बजे- वित्त मंत्री सुबह करीब 9:30 बजे पर राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना होंगी. यहां बजट के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी ली जाएगी. बजट को मंजूरी लेने के बाद वित्त मंत्री सीधे संसद भवन के लिए रवाना होंगी.

सुबह 10-10:15 बजे- राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद वित्त मंत्री संसद भवन के लिए रवाना होंगी. यहां कैबिनेट बैठक में वो हिस्सा लेंगी. 

सुबह 10:30 बजे- बजट से ठीक पहले कैबिनेट की बैठक होती है. इसमें बजट को मंजूरी दी जाती है. संसद में कैबिनेट की बैठक करीब 10:30 बजे शुरू होगी. 15 मिनट तक यहां बैठक होगी. करीब 10:45 बजे कैबिनेट से बजट को मंजूरी मिल जाएगी और कैबिनेट की बैठक खत्म होगी.

ज़ी बिजनेस LIVE TV देखें

सुबह 11 बजे- संसद मे वित्त मंत्री निर्मला सितारमण मोदी सरकार 2.0 का दूसरा यूनियन बजट (Budget 2020) पेश करेंगी.