Budget 2019 Live Streaming: यहां देखिए बजट 2019 की पूरी स्पीच और पल-पल के अपडेट
Budget 2019: TV पर बजट लाइव देखना चाहते हैं तो Zee Business चैनल के अलावा zeebiz.com पर पल-पल का अपडेट देख और समझ सकते हैं.
When and Where to Watch Budget 2019 Live Streaming Online: कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल 1 फरवरी को लोकसभा में बजट 2019 पेश करने जा रहे हैं. मोदी सरकार के कार्यकाल का यह अंतिम बजट है, जिसके ठीक बाद आम चुनाव होने हैं. ऐसे में इस बजट से जनता हो खास उम्मीदें हैं. आम जनता, किसानों से लेकर निवेशकों तक की नजर बजट पर लगी है. विशेषज्ञों का मानना है कि अंतरिम बजट में टैक्स छूट का दायरा बढ़ाया जाएगा साथ ही किसानों और आम आदमी के लिए बड़े ऐलान भी किए जा सकते हैं. बजट से पहले 3 बड़े राज्यों में चुनाव हारने के बाद भाजपा पर अपने मतदाताओं को आकर्षित करने का भी दबाव होगा. इस वजह से यह बजट पॉपुलिस्ट होने की पूरी उम्मीद है. जानते हैं कि पूरा बजट आप कब और कहां देख सकते हैं.
यहां देखिए Budget की Live Streaming
बजट पर भारत के करोड़ों लोगों की नजरें होंगी. कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल अपना बजट भाषण संसद में सुबह 11 बजे शुरू करेंगे. अगर आप इसे TV पर लाइव देखना चाहते हैं तो Zee Business चैनल के अलावा zeebiz.com पर पल-पल का अपडेट देख और समझ सकते हैं.
पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ
zeebiz.com/hindi पर हम आपको देंगे पल-पल का अपडेट साथ ही आपको बताएंगे कि बजट के किन बातों का आपकी जेब पर क्या असर होगा. बजट में नौकरीपेशा, किसानों, महिलाओं, विद्यार्थियों और गरीबों के लिए किए जाने वाले प्रावधानों की तत्काल खबर पाने के लिए हमारे साथ बने रहें.