Budget 2019 : बढ़ा टैक्स का बोझ या मिली राहत! जानें आम आदमी का 'बही-खाता'
अर्थव्यवस्था के हिसाब से यह बजट बहुत ही अच्छा है.आम आदमी को कई स्तरों पर राहत दी गई है. अगर कोई 45 लाख रुपये की कीमत का घर खरीदता है तो उसे ब्याज में छूट मिलेगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट यानी देश का बहीखाता पेश कर दिया है. मोदी सरकार-2 के इस बहीखाते में आम आदमी को कुछ मोर्चों पर राहत मिली है तो कुछ पर कोई बदलाव नहीं हुए हैं.
अर्थव्यवस्था के हिसाब से बजट पूरी तरह से खरा उतरा है. इस बजट से करदाता खाली हाथ रहा है और निवेशक की उम्मीदों पर भी यह खरा नहीं उतरा है.
आनंद राठी वेल्थ मैनेजमेंट के सीईओ फिरोज अज़ीज कहते हैं कि अर्थव्यवस्था के हिसाब से यह बजट बहुत ही अच्छा है. वह कहते हैं कि आम आदमी को कई स्तरों पर राहत दी गई है. अगर कोई 45 लाख रुपये की कीमत का घर खरीदता है तो उसे ब्याज में छूट मिलेगी. यह भी एक बड़ी राहत है. इससे रियल एस्टेट को भी बूस्ट मिलेगा. सरकार के इस कदम से किसी इनसान को अपना पहला घर खरीदने का सपना पूरा होगा. क्योंकि ब्याज में 1.5 लाख रुपये तक की छूट काफी होती है.
इलेक्ट्रेकि वाहनों के लोन पर ब्याज में छूट का फायदा भी आम आदमी को मिलेगा. इलेक्ट्रिक व्हीकल के लोन में 1.5 लाख रुपये तक की छूट दी जाएगी. ई-वाहनों पर 5 फीसदी का जीएसटी लगेगा.
टैक्स एक्सपर्ट मनीष गुप्ता कहते हैं कि यह अंतरिम बजट का फाइनल बजट है और करदाता को अंतरिम बजट में पहले ही काफी कुछ दिया जा चुका है. कॉरपोरेट जगत की बात करें तो 99.3 फीसदी से ज्यादा कंपनियों का टैक्स स्लैब कर करके 25 फीसदी का दायरे में खड़ा कर दिया गया है. इसलिए इसे राहत भरा ही बजट कहेंगे.
फेसलैस स्क्रूटनी यानी अब टैक्स रिटर्न दाखिल करने में किसी आदमी को स्क्रूटनी दाखिल करते समय किसी अधिकारी या कर्मचारी का सामना नहीं करना होगा. सारा काम ऑनलाइन ही होगा. सरकार का यह कदम भ्रष्टाचार को रोकने के लिए उठाया गया एक शानदार कदम है.
मनीष गुप्ता कहते हैं एक आम आदमी का सपना होता है घर का और फिर गाड़ी का. सरकार ने दोनों ही मामलों में छूट दी गई है.
14.05 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स कैसे होगा जीरो
खर्च/ निवेश छूट (रुपये में)
हेल्थ बीमा (माता-पिता) 30,000
एनपीएस निवेश 50.000
स्टैंडर्ड डिडक्शन 50,000
एजुकेशन लोन 1,00,000
होमलोन पर ब्याज 3,50,000
EV लोन पर ब्याज 1,50,000
80-सी के तहत छूट 1,50,000
हेल्थ बीमा (खुद के लिए) 25,000