आम बजट से पर्दा उठा चुका है. सोशल मीडिया पर इस समय बजट की धूम है. बीजेपी समर्थक और मीडिल क्लास ने बजट पर अपनी खुशी जताई है. उद्योग जगत ने भी बजट को सकारात्मक बताया है. जबकि विपक्ष इसे निराशाजनक बता रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस की प्रतिक्रिया

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है, 'पांच साल की अक्षमता और अहंकार ने हमारे किसानों के जीवन को तबाह कर दिया है. उन्हें प्रतिदिन सिर्फ 17 रुपये देना उनका अपमान है.'

 

 

कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने आयकर रिबेट की सीमा को 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किए जाने का स्वागत किया, लेकिन कहा कि अच्छा होता अगर टैक्स स्लैब में भी बढ़ोतरी होती. 

 

 

अर्जुन मोढ़वाडिया ने कहा कि 2 करोड़ नए जॉब्स और हर खाते में 15 लाख रुपये के वादे का क्या हुआ?

 

 

बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि ये वोट ऑन एकाउंट नहीं, बल्कि एकाउंट ऑफ वोट है.

 

बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बजट को गरीब, किसान और युवाओं को समर्पित बताया है.

 

 

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने किसान सम्मान निधि और मजदूरों को 3 हजार रुपये की पेंशन योजना पर खुशी जताई है. 

 

 

 

देवेंद्र फडनवीस ने 'मेरा किसान, मेरा अभिमान' लिखकर बजट का स्वागत किया.

 

 

सुषमा स्वराज ने बजट को गरीब के कल्याण, किसान के सम्मान और मध्यम वर्ग के स्वाभिमान को समर्पित बताया. 

 

 

आरजेडी की प्रतिक्रिया

आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव ने बजट को झूठ की टोकरी बताया है. उन्होंने कहा, झूठ की टोकरी जुमलों के बाज़ार में सजाने का कोई फ़ायदा नहीं. लोग अब जुमले सुनते ही नहीं बल्कि समझते भी है. समझ कर मुस्कुराते ही नहीं बल्कि ठहाका लगाते है.'

 

 

आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा अंतरिम बजट से दिल्ली पूरी तरह निराश हुई है.

 

 

फिल्म उद्योग

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने पाइरेसी से लड़ने के लिए सिनेमेटोग्राफी एक्ट में एंटी-कैमकॉर्डिंग का प्रावधान करने और फिल्म शूटिंग के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस का स्वागत किया है.

 

उद्योग जगत

उद्योगपति गौतम अडाणी ने कहा कि मीडिल क्लास, छोटे कारोबारी और किसान भारत की अर्थव्यवस्था के आधार हैं. इस बजट से लाखों लोगों की उम्मीद को बल मिलेगा.

 

 

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने पूछा है कि पीयूष गोयल का जोश कितना हाई था. उन्होंने ट्वीट किया, 'बजट के आंकड़ों पर चर्चा करने से पहले, अगर कोई ये पूछे कि 'हाऊ हाई वाज पीयूष गोयल्स जोश?' तो इसका जवाब एकदम साफ है. इसके जवाव में कोई संदेह नहीं हैं.

 

आनंद महिंद्रा ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मैं 'चुनाव की आपाधापी' के चलते एक लोकलुभावन, खर्चीले बजट का अनुमान लगा रहा था. आम मीडिल क्लास और किसानों को मिली राहत के लिए मैं आभारी हूं.' उन्होंने कहा कि ये राहत अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाए बिना दी गई है.

 

 

सामाजिक कार्यकर्ता

नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने कहा, 'मेरी सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से अपील है कि बच्चे न सिर्फ हमारे भविष्य हैं, वे हमारा आज भी हैं. आइए अगले चुनाव के लिए नहीं, अगली पीढ़ी के लिए राजनीति करें. किसी भी देश के विकास का एजेंडा बच्चों को शामिल किए बिना पूरा नहीं हो सकता. #Budget2019'

 

 

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. हम यहां तेजी से अपडेट करते रहेंगे.