मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है.अपने बजट भाषण में कार्यवाहक वित्‍त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि जिन किसानों के पास 2 हेक्‍टेयर तक जमीन है उन्‍हें सालाना 6,000 रुपये दिया जाएगा. यह पैसे तीन किस्‍तों में सीधे किसानों के बैंक खाते में आएंगे. इस योजना को प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि नाम दिया गया है. बजट में इस योजना की घोषणा पर एनडीए के सांसद जय किसान-जय किसान के नारे लगाते नजर आए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 दिसंबर से लागू होगी यह योजना

गोयल ने बजट भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना 1 जनवरी 2018 से लागू होगी. और जल्‍द ही किसानों को इसकी पहली किस्‍त जारी की जाएगी.

12 करोड़ किसानों को होगा फायदा

गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान योजना से लगभग 12 करोड़ किसान परिवारों को फायदा होगा. इस योजना पर सालाना 75,000 करोड़ रुपये का खर्च होगा. पूरे खर्च का वहन केंद्र सरकार करेगी. उन्‍होंने कहा कि पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए कर्ज में 2 फीसदी ब्याज छूट दी जाएगी.