लोकसभा में पेश किए गए आज के आम बजट को लेकर लोगों की राय अलग-अलग हो सकती है. लेकिन आनंद राठी ग्रुप के चेयरमैन आनंद राठी को आज के बजट में ब्याज दरों को लेकर काफी उम्मीदें हैं. उनका कहना है कि बजट में सरकार ब्याज दरों को कम करने की तरफ देख रही है. यह अच्छी बात है. बजट में सॉवरेन बॉन्ड की जो बात कही गई है उससे यह लगता है कि सरकार ने लिक्विडिटी को बनाए रखने की पूरी कोशिश की है और कर भी रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनबीएफसी के मुद्दे पर पूछे गए सवाल जिसमें पूछा गया कि आप एनबीएफसी चलाते हैं. इस वक्त एनबीएफसी को पैसे की सबसे ज्यादा जरूरत है.  एक लाख करोड़ रुपये के लिए जो विंडो खोलने की बात बजट में कही गई है, क्या वाकई में यह एनबीएफसी के लिए राहत देने वाली खबर है?. इसपर राठी का कहना है कि इस पर बड़ी राहत तो नहीं कहूंगा, हां थोड़ी राहत तो जरूर मिलेगी. एनबीएफसी के सामने पिछले कुछ समय से लगातार लिक्विडिटी की समस्या चली आ रही है और वो अपना एसेट बैंक को देकर बैंकिंग सिस्टम से पैसे नहीं ले पा रहे हैं.

आनंद राठी का कहना है कि इस घोषणा से कम से कम यह अच्छा संकेत जरूर जाता है कि एनबीएफसी की दरें जो अभी कम हो गई थी, उसे इस घोषणा के बाद बढ़ावा मिलेगा. उनका कहना है कि यह एक लाख करोड़ रुपये के लिए विंडो खोलने की बात तो है लेकिन इसका निश्चित रूप से सकारात्मक असर देखने को मिलेगा.